Connect with us

Faridabad NCR

भारत विकास परिषद् ने किया “दीपोत्सव” कार्यक्रम का भव्य आयोजन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : भारत विकास परिषद् ज़िला फ़रीदाबाद द्वारा “दीपोत्सव” कार्यक्रम का भव्य आयोजन ग्रीनलैंड -44 में रविवार को किया गया। इस आयोजन में भारत विकास परिषद् ज़िला फ़रीदाबाद की सभी 9 शाखाओं फ़रीदाबाद शाखा, संस्कार शाखा, माधव शाखा, बल्लभगढ़ शाखा, नारायण शाखा, केशव शाखा, गोविन्द शाखा, विवेकानन्द शाखा व शिवाजी शाखा एवं भारत विकास परिषद सोशल वेलफेयर ट्रस्ट ने मुख्य भूमिका निभाई ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने शिरकत की ।अति विशिष्ट अतिथि श्री भरत पाल सिंह ( CMD Emerald Home Developers) विशिष्ट अतिथि श्री रमेश चन्द गर्ग (RCI Cables India) विधायक श्री नरेन्द्र गुप्ता, श्री राजेश नागर, श्री दीपक मंगला, श्री अजय गौड़, पूर्व मंत्री श्री विपुल गोयल, निवर्तमान मेयर सुश्री सुमन बाला  उपस्थित रहे।
श्री विनीत गर्ग, क्षेत्रीय अध्यक्ष भारत विकास परिषद, बतौर कार्यक्रम अध्यक्ष सम्मिलित हुए। इसके अतिरिक्त परिषद से श्री राजकुमार अग्रवाल क्षेत्रीय महासचिव, श्री महेन्द्र शर्मा क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव, श्री अनिल बंसल प्रान्तीय अध्यक्ष, श्री ऋषि अग्रवाल प्रान्तीय महासचिव उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण परिषद परिवार की महिलाओं व बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं डांडिया धमाल था । पुरानी दिल्ली की चाट व स्वादिष्ट व्यंजनों का भी सभी लोगों ने खूब आनंद लिया ।
फ़रीदाबाद शहर के 1500 से अधिक लोगों ने “दीपोत्सव” कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में गौरव गुप्ता, संदीप मितल, निधि जैन, सत्य नारायण बंसल, दिनेश गर्ग, अजय अग्रवाल, सुरेन्द्र जग्गा, विवेकानन्द तिवारी, दिनेश अग्रवाल, मनोज टांटिया, अरूण सराफ, अशोक गोयल, अनुभव महेश्वरी, लोकेश गर्ग , अजय शर्मा व सभी शाखाओं एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष व महिला संयोजिकाओं की विशेष भूमिका रही।
इस अवसर  पर फ़रीदाबाद शहर के उद्योगपति, प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षाविद, डॉक्टर्स, अधिवक्ता, समाजसेवी,व मीडिया का पूरा पैनल की गरिमापूर्ण उपस्तिथि रही।

डांडिया उत्सव करने के लिए समारोह स्थल में लगभग 500 महिलाओं ने डांडिया नृत्य से अद्भुत छटा बिखेरी। साथ ही एक बड़ी स्क्रीन पर भारत विकास परिषद की जानकारी एवं गतिविधियोँ का चित्रण भी किया गया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com