Faridabad NCR
भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में मानी अपनी नैतिक हार, 60 प्रतिशत कांग्रेसी नेताओ पर खेला दांव
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा राज्य से लेकर देश के कई अलग अलग राज्यों में भारतीय जनता पार्टी एक ओर नारा दे रही थी काँग्रेस मुक्त भारत होने का,,लेकिन धरातल ओर इसका असर कुछ और ही परिपेक्ष्य में दिखाई पड़ रहा है, हरियाणा प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने जो प्रत्याशियों की सूची जारी की है, उसको देखकर तो यही लगता है। लगभग 60 फीसदी लोकसभा सीटों पर काँग्रेस छोड़कर गए नेताओं को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बना दिया है। इसको लेकर अब काँग्रेस नेता मनधीर सिंह मान ने भाजपा की कथनी व करनी पर जमकर निशाना साधा है।
फ़रीदाबाद लोकसभा सीट से काँग्रेस पार्टी के संभावित प्रत्याशी मनधीर सिंह मान ने अपने बयान में कहा कि भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व नैतिकता के तहत लोकसभा चुनाव में अपनी हार मान चुका है. क्योंकि भाजपा एक ओर देश में काँग्रेस मुक्त भारत की बात करती थी, लेकिन मौजूदा समय में भाजपा काँग्रेस युक्त पार्टी होती जा रही है। काँग्रेस छोड़कर गए 6 ऐसे नेताओं को लोकसभा का हरियाणा में टिकट दे दिया गया है।
मनधीर सिंह मान ने कहा काँग्रेस पार्टी में सदैव अपने कार्यकर्ताओं का सम्मान व उनकी इज़्ज़त को सर्वोपरि रखा जाता है. हमारी पार्टी में निचले लेवल से मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओं को पार्टी के सर्वोच्च पदों पर आसीन किया जाता है. लेकिन भाजपा में इस समय भगदड़ की स्थिति बनी हुई है. तलाशने से भी प्रत्याशी चुनाव लड़ने के लिए नहीं मिल रहे हैं। इसलिए हरियाणा राज्य में 60 फ़ीसदी प्रत्याशी काँग्रेस पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं को दिए गए हैं। ये बातें भाजपा के वर्षों से मेहनत कर रहे कार्यकर्ताओं को देखनी व समझनी चाहिए। कैसे उनकी मेहनत को बाहरी आकर बर्बाद कर देते हैं। इस चुनाव में जनता से यही कहना है कि वह अपने बीच के लोगों में से अपना रहनुमा चुनें। दलबदलुओं को इस बार मज़ा सिखाना चाहिए।