Connect with us

Faridabad NCR

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बड़खल ने मनाया अपना 42वां स्‍थापना द‍िवस

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)बड़खल ने बुधवार की शाम को अपना 42वां स्‍थापना द‍िवस मनाया।  एनआईटी तीन के रोज गार्डन में बने ओपन थिएटर में आयोजित कार्यक्रम का आयोजन बीजेपी जिला कोषाध्यक्ष राजन मुथरेजा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में जिला बीजेपी अध्यक्ष गोपाल शर्मा और लोकप्रिय स्थानीय विधायक सीमा त्रिखा मौजूद रही। कार्यक्रम की शुरुआत आए हुए सभी महानुभावों द्वारा जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय व पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की फोटो पर पुष्प चढ़ाकइ की गई। वहीं इस मौके पर सभी ने रास्ट्रगान और भारत माता की जय के नारें के उद्घोष के साथ शहीदों को नमन किया।
कार्यक्रम में बीजेपी के जिला अध्यक्ष गोपाल  शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि  42 साल का भाजपा का सफर राष्ट्र सेवा को समपित रहा है। पार्टी की यह लंबी यात्रा कांटो भरी थी। लेकिन कार्यकर्ताओं की बदौलत केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार के साथ जनता की सेवा में समर्पित रहते हुए कई मुद्दों का समाधान किया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी नहीं परिवार है। भाजपा पहले देश को फिर देश की जनता को तथा उसके बाद पार्टी की सोचती है। इस मौके पर बड़खल विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि  एक राजनीति है परिवार भक्ति की और दूसरी राजनीति है राष्ट्र भक्ति की. परिवारवादी राजनीति वाले एक दूसरे के भ्रष्टाचार को ढक कर रखते हैं. आज बीजेपी  ही एक मात्र पार्टी है, जो परिवारवादी राजनीति के खिलाफ है। इस मौके कार्यक्रम के आयोजक जिला कोषाध्यक्ष राजन मुथरेजा ने 42वें स्‍थापना द‍िवस कार्यक्रम में पहुंचे सभी लोगों को धन्यवाद करते हुए कहा कि चाहे प्रदेश की सरकार हो या फिर केंद्र सरकार डबल इंजन की सरकार ने जन कल्याण की हर योजना को शत-प्रतिशत पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. समाज की आखिरी व्यक्ति तक सरकारी लाभ पहुंचे इसे सुनिश्चित करना ही सबका साथ सबका विकास है. आज देश प्रदेश में ऐसी सरकार है, जिसकी निष्ठा अंतोदय में है. दलितों, पिछडों, आदिवासियों, महिलाएं और नवजवान सभी बीजेपी के साथ खड़े हैं। कार्यक्रम में पूर्व मेयर सुमन बाला, गोस्वामी श्याम लाल जी, गोस्वामी भूषण बाला जी, सुरेंद्र पंडित, राजकुमार वोहरा, बलविंद्र खत्री, गगनदीप सिंह, सुनील भाटिया, प्रकाश पंडित, गुलशन भाटिया संजय शर्मा, अमित आहूजा, सोनू खत्री, संदीप कौर, रीता गोसाई, दुष्यंत भाटिया, आंचल अरोड़ा सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहेे।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com