Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :11 अप्रैल। जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर लगाए गए लाक डाउन में जरूरत मंद परिवारों को हर सम्भव मदद तथा राशन एवं पका भोजन मुहैया करवाया जा रहा है। ताकि किसी भी जरूरत मंद परिवार को लाक डाउन के दौरान इस सम्बंध में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। यह जानकारी कोविड-19 के जिला कोर्डिनेटर एवं रेडक्रास सोसायटी के आजीवन सदस्य डॉ एम पी सिंह ने देते हुए बताया कि इस कङी में डाक्टर भीम राव अम्बेडकर एजुकेशन सोसायटी के चेयरमैन ओपी धामा ने अपनी संस्था की ओर से शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे जरूरत मंद व्यक्ति को भोजन तथा राशन वितरण में 240 किलो गेहूं का आटा, 50 किलो चावल और 20 किलो दाल राशन भेंट किया। सोसायटी के चेयरमैन
ओपी धामा ने बताया कि कोरोना वायरस कोविड-19 के मद्देनजर यह निर्णय एजुकेशन सोसायटी द्वारा लिया गया है। विश्व महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 के लाक डाउन के मद्देनजर जरूरत मंद गरीब परिवारों को भोजन तथा राशन पलब्ध करवाने का बेहतर सहरानीय कार्य प्रशासन द्वारा आमजन, समाज सेवी संस्थाओं तथा एनजीओ के माध्यम से किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि भेंट की गई खाद्य सामग्री में संस्था की डारेक्टर निर्मल धामा व अन्य सदस्य आर सी पावरिया, सुरेश कुमार, मधु सिंह, मुकेश कुमार का विशेष सहयोग रहा।