Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :
आपको बताते चले कि 10 सितंबर 2020 को फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सै० 30 प्रभारी विमल की टीम ने सूत्रों मिली सूचना के आधार पर नकली आईपीएस अधिकारी अबंग मेहताब व उसके साथी कबीर खान को फरीदाबाद बदरपुर बॉर्डर एरिया से गिरफ्तार किया गया था जो कि दिल्ली एनसीआर से चोरी की लग्जरी कारों को मणिपुर ट्रांसपोर्ट कर बेचा करता था ।
इसी कड़ी में चोरी की कार खरीदने वाले मणिपुर निवासी दो अन्य आरोपियों मोहम्मद असगर व अरिबम गुनानांडा को क्राईम ब्राचं 30 ने मणिपुर से गिरफ्तार करके ट्रांजिट रिमांड पर फरीदाबाद लाए हैं जिन को आज कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
पुलिस रिमांड के दौरान क्राईम ब्राचं ने अबंग मेहताब और कबीर के दिल्ली में लोकल ठिकाने को चैक किया तो उसके कमरे से पुलिस के LOGO व अन्य कागजात के अलावा करीब 70 हजार ड्रग्स की गोलियाँ मिली ।
आरोपी अबंग मेहताब और कबीर खान को भी आज कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड लेकर पता लगाया जाएगा कि यह नशे की गोलियां कहां से लाते थे और कहां सप्लाई करते थे।