Faridabad NCR
राज्यमंत्री राजेश नागर को दी जन्मदिन की बधाई
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : वरिष्ठ भाजपा नेता और वार्ड-27 से समाजसेवी रामकुमार भड़ाना ने हरियाणा सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजेश नागर के जन्मदिन पर बृहस्पतिवार को भतौला स्थित उनके आवास पर पहुंचकर गुलदस्ता भेंटकर ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दी। रामकुमार भड़ाना ने भगवान से उनकी दीर्घायु की कामना करते हुए कहा कि मंत्री राजेश नागर ने हर दिन इस इलाके के लिए मेहनत की है और विकास कार्यों के लिए हमेशा सरकार से विभिन्न सरकारी परियोजनाओं को लाकर इलाके के चौमुखी विकास में योगदान दिया है, जिसके चलते यह क्षेत्र तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। रामकुमार भड़ाना ने कहा कि परमात्मा उन्हें बल,बुद्वि,र्कीति एवं उत्तम स्वास्थय प्रदान करें। मंत्री राजेश नागर ने रामकुमार भड़ाना और उनके साथ आई टीम से कहा कि आपने आज मेरे जन्मदिन पर पहुंचकर इस दिन को यादगार बनाने के लिए में आपका कोटि कोटि धन्यवाद करता हुं। इस अवसर पर हेमराज अवाना,सुभाष (मोला) भड़ाना
सुनील ठाकुर, निक्की ओझा, कुन्दन कुमार, नागेश तिवारी, नागेश भाटी, कृष्णकांत ठाकुर, गौरव सिंह, सुधीर कुमार, रोहित, आदी व सुनील भड़ाना सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।