Faridabad NCR
वार्ड-2 से भाजपा प्रत्याशी राजेश डागर ने जनाधार और प्रचार में विपक्षी प्रत्याशियों को पीछे छोड़ा

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 25 फरवरी। नगर निगम चुनाव में वार्ड-2 से भाजपा प्रत्याशी राजेश डागर ने जनाधार और प्रचार के मामले में सभी विपक्षी प्रत्याशियों को पीछे छोड़ दिया है। राजेश डागर वार्ड-2 के जिस भी इलाके में जाते है लोग उन्हें भारी मतों से विजयी होने का आर्शीवाद दे रहे है। वार्ड-2 की जनता का कहना है कि राजेश डागर सबसे लोकप्रिय प्रत्याशी इसलिए है क्योकि वह जनता के दुख दर्द में रात दिन जागने वाला जनसेवक नेता है। उन्होनें कहा कि पानी,सीवरेज और साफ सफाई की समस्या जब भी उन्होनें राजेश डागर के सामने रखी उन्होनें किसी पद पर ना रहते हुए भी उसका तुरत्त उन्होनें हल किया है। यदि वह पार्षद बनकर छोटी सरकार में जाएगें तो इलाके को आर्दश वार्ड बनाकर छोड़ेगे ऐसा हमारा मानना है। इस अवसर पर राजेश डागर ने कहा कि जनता का आर्शीवाद पहले भी उन्हें मिला है और आगे भी मिलता रहेगा क्योकि वार्ड 2 की जनता मेरा परिवार है। राजेश डागर ने जनता से अपील की 2 मार्च को कमल के चुनाव चिन्ह्र का बटन दबाकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाए जिससे की वार्ड -2 की तरक्की के विकास खुल सके।