Faridabad NCR
भाजपा किसान प्रकोष्ठ प्रभारी संतोष शर्मा ने दिया नगेंद्र भड़ाना को समर्थन
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : भारतीय जनता पार्टी किसान प्रकोष्ठ एनआईटी 86 विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी पंडित संतोष शर्मा ने आज एनआईटी 86 क्षेत्र से इनेलो-बसपा प्रत्याशी नगेंद्र भड़ाना के जनसंपर्क अभियान के तहत पंडित प्रापर्टी वाली गली जवाहर कालोनी में आयोजित कार्यक्रम में अपने सैकड़ों साथियों के साथ भाजपा को अलविदा करते हुए नगेंद्र भड़ाना के नेतृत्व मेें इनेलो पार्टी का दामन थाम लिया। इस मौके बसपा-इनेलो प्रत्याशी नगेंद्र भड़ाना ने भाजपा छोडक़र आए पंडित संतोष शर्मा व उनके साथियों को इनेलो का पटका डालकर व फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया और उन्हें विधिवत पार्टी में शामिल करवाया। इस अवसर पर अपने संबोधन में भाजपा छोडक़र आए संतोष शर्मा ने कहा कि एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से इनेलो-बसपा के संयुक्त प्रत्याशी नगेंद्र भड़ाना सरल, सहज व सौम्य स्वभाव के धनी है, उनके व्यक्तित्व से प्रभावित होकर उन्होंने अपने सैकड़ों साथियों के साथ भाजपा छोडक़र उक्त चुनाव में नगेंद्र भड़ाना को समर्थन देने का ऐलान किया है। संतोष शर्मा ने कहा कि उनके सभी साथी पूरी मेहनत और लग्र से इस चुनाव में नगेंद्र भड़ाना को जिताने के लिए काम करेंगे तथा उनके क्षेत्र से प्रत्येक वोट उनके चुनाव चिन्ह चश्मे पर ही लगेगी। कार्यक्रम में बसपा-इनेलो के संयुक्त प्रत्याशी नगेंद्र भड़ाना ने भाजपा छोडक़र इनेलो पार्टी में शामिल होने वाले पंडित संतोष शर्मा व उनके साथियों का स्वागत करते हुए कहा कि पंडित संतोष शर्मा व उनके साथियों द्वारा मेरा समर्थन करने से एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में बसपा-इनेलो के पक्ष में चल रही लहर आंधी के रुप में परिवर्तित हो गई है तथा उक्त सभी साथियों के सहयोग से बसपा व इनेलो पार्टी इस चुनाव में अन्य सभी प्रत्याशियों की जमानतेें जब्त करवा देगी। इसके अलावा नगेंद्र भड़ाना ने एनआईटी क्षेत्र नया गांव, पावटा, गोठडा मोहब्बताबाद, साठ फुट रोड जवाहर कालोनी, कपड़ा कालोनी, डबुआ कालोनी व संजय कालोनी में भी चुनावी सभाएं कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।