Connect with us

Faridabad NCR

लोगों को बुनियादी सुविधाएं देने में भाजपा सरकार हुई पूरी तरह से असफल : राकेश भड़ाना

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : बडखल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव नवादा में व्याप्त पानी की समस्या को लेकर सोमवार को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता राकेश भड़ाना के नेतृत्व में सैकड़ों आप कार्यकर्ताओं ने नगर निगम मुख्यालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी लोगों ने ‘नगर निगम मुर्दाबाद‘, ‘भाजपा सरकार हाय-हाय’ जैसे नारे लगाकर अपना विरोध जाहिर किया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि उनके यहां पिछले 15 दिनों से पानी की सप्लाई बाधित है, जिसके चलते उन्हें पानी मोल खरीदना पड़ रहा है और ऐसी महंगाई में पानी खरीदने से उनकी जेबों पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारियों को शिकायतें करने के बावजूद उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगती। इस अवसर पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता राकेश भड़ाना ने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है, जो सरकार लोगों को बुनियादी सुविधाएं ही मुहैया नहीं करवा पाए, ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है। श्री भड़ाना ने कहा कि एक तरफ भाजपा सरकार फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने का दावा कर रही है, जबकि दूसरी ओर लोगों को पीने का पानी भी मुहैया नहीं हो रहा है, लोगों को पानी के लिए दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर होना पड़ रहा है, लेकिन न तो पार्षद और न ही विधायक-मंत्री उनकी कोई सुध ले रहे। उन्होंने कहा कि अभी तो गर्मियों की शुरूआत हुई है, अभी पानी की किल्लत से लोग जूझ रहे है, ऐसे में आने वाले महीनों में पीने के पानी को लेकर शहर में क्या स्थिति बनेगी, इसका सहज अंंदाजा लगाया जा सकता है। इस दौरान प्रदर्शनकारी आप नेता राकेश भड़ाना के साथ नगर निगम के कार्यालय में ज्ञापन देने पहुंचे तो कोई भी अधिकारी अपनी सीट पर नहीं था, उन्हेें लोगों के प्रदर्शन के बारे में पहले ही सूचना मिल गई थी, जिसके चलते वह अपनी सीटों से नदारद हो गए। राकेश भड़ाना ने निगम अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि अगर जल्द ही गांव नवादा में पीने की पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बडखल की विधायक के निवास का घेराव करेंगे। इस अवसर पर विनोद कुमार, प्रदीप, सतीश, पिंटू, संतोष, लालू, वीना, सिया, अनीता, सफीदा, नहीद, सावरा सहित अनेकों महिला-पुरुष मौजूद थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com