Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 1 मार्च घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि को लेकर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे चौ. विजय प्रताप सिंह ने भाजपा सरकार पर गरीब जनता की जेब पर डाका मारने का आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ तो भाजपा सरकार विकास के बड़े-बड़े दावे कर रही है। महिलाओं को सब्सिडी की बात करती है, वहीं देश की जनता को महंगाई के बोझ तले दबाकर रख दिया है। कोरोना महामारी की मार से जूझ रहे लोगों की हालत पहले ही पतली है, ऊपर से केन्द्र सरकार द्वारा महंगाई की मार मारी जा रही है। आए दिन दैनिक जरूरत की चीजों पैट्रोल, डीजल, घरेलू गैस, खाद्य पदार्थों की कीमतों में वृद्धि की जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में लगातार बढ़ती महंगाई ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। आए दिन बढ़ रहे रसोई गैस के दामों ने मध्यमवर्गीय परिवार का बजट पूरी तरह से बिगाड़ दिया है, लेकिन महंगाई रोकने में सरकार पूरी तरह से फेल साबित हो रही है। विजय प्रताप सिंह ने कहा कि फरवरी के महीने में गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रूपए का उछाल आया था, इससे पहले 25 फरवरी को कीमत में उछाल आया था। पहले, 4 फरवरी को 25 रूपए, 14 फरवरी को 50 रूपए की बढ़ोतरी हुई थी वहीं 25 फरवरी को इसमें 25 रूपए का इजाफा हुआ था। फरवरी के महीने में रसोई गैस का दाम 100 रूपए बढ़ गया, पिछले एक महीने में चौथी बार तेजी आई है और अब तक 125 रूपए बढ़ गए है। वहीं पेट्रोल-डीजल के दाम भी आए दिन बढ़ रहे है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़् रहा है, पेट्रोल तो 100 रूपए प्रति लीटर तक पहुंच गया है। इसके अतिरिक्त दैनिक उपयोग की चीजों के दामों में बेतहाशा वृद्धि ने यह साबित कर दिया है कि भाजपा सरकार लोगों को राहत देने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है।