Connect with us

Faridabad NCR

दलितों के अधिकारों का हनन कर रही भाजपा सरकार : ललित नागर

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा है कि भाजपा सरकार में हो रही बेहताशा महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है, सब्जियों, खाद्य वस्तुओं, रसोई गैस की कीमतों सहित पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही वृद्धि ने लोगों के समक्ष परिवार के भरण पोषण की चिंता पैदा कर दी है। दूसरे प्रदेशों से यहां रहने आने वाले मजदूरों, कर्मचारियों व कमजोर वर्ग के लोगों के लिए दो वक्त की रोटी जुटा पाना एक संघर्ष हो गया है, बावजूद इसके भाजपाई विकास की बड़ी-बड़ी बातें करके लोगों को गुमराह करने में लगी है, लेकिन जनता अब इनकी लोक लुभावनी बातों में आने वाली नहीं है। श्री नागर गांव बदरपुर सैद की हरिजन चौपाल पर आयोजित सभा में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान स्थानीय निवासियों ने पूर्व विधायक ललित नागर के समक्ष गांवों की समस्याएं रखते हुए कहा कि यहां पानी निकासी न होने से मच्छर-मक्खी पनपने लगे है, जिससे लोग बीमार हो रहे है वहीं सरकारी स्कूल में अध्यापकों की कमी है, जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है तथा पूर्व की हुड्डा सरकार में गरीबों को 100-100 वर्ग गज के प्लाट दिए गए थे और मकान बनाने के लिए एक-एक लाख रूपए की आर्थिक मदद भी की गई थी वहीं घर-घर पानी की टंकी लगवाई गई थी और बच्चों के वजीफे और किताब-पेंसिंलें सहित पाट्य सामग्री दी गई थी वहीं किसानों को भी राहत प्रदान की गई थी, लेकिन भाजपा सरकार ने नौ सालों में उनके लिए कुछ नहीं किया। लोगों की बातें सुनने के बाद पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा कि भाजपा की कथनी करनी में जमीन आसमान का अंतर है, जो वायदे चुनावों के दौरान जनता से किए गए थे, वो वायदे आज तक पूरे नहीं हुए, लिहाजा तिगांव सहित समूचा हरियाणा प्रदेश आज विकास से महरूम है और मूलभूत सुविधाओं के लिए लोग त्राहि-त्राहि कर रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सदैव दलितों के अधिकारों का हनन किया है, यही कारण है कि आज दलित व गरीब तबके के लोग इस सरकार में विकास से त्रस्त है। श्री नागर ने लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर उनकी सभी समस्याओं का जड़मूल से समाधान किया जाएगा और हर गरीब, मजदूर व पिछडे को आर्थिक रूप से मजबूत कर समाज की मुख्यधारा से जोडऩे का काम किया जाएगा। इस मौके पर बिरमा नंबरदार, देवशरण, रहीसपाल, गरीबा, रतिराम, दौलतराम, रमेश, राधे, चमन, धर्मबीर, अशोक, सुखबीर, पिंकी सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com