Connect with us

Faridabad NCR

बीजेपी ने दस साल शासन नहीं बल्कि कुशासन किया है : कुमारी सैलजा

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 4 अगस्त। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि जनता को न्याय दिलाने के लिए हम सब ने संघर्ष का रास्ता चुना है। जिसके चलते आने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में पिछले दस सालों से लगातार ऐसे फैसले किए जा रहे है जो जनता को लाभ देने की बजाय नुकसान और परेशान कर रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की बागडोर बीजेपी के हाथ में पिछले दस सालों से है पर आज हमें विकास को ढूंढना पड़ रहा है। जब विकास ढूंढने जाते हैं तो कूड़े के ढेर व गंदगी ही दिखाई देती है विकास कहीं नजर नहीं आता। सडक़ो पर बेरोजगार युवा संघर्ष करते दिखते हैं। किसान अपने हकों के लिए मांग उठाते हैं तो उन पर लाठियां चलती देखने को मिल रही है। महिलाओं को महंगाई की मार से हाहाकार करते देखा जा रहा है। गरीब और मजदूर को दर-दर की ठोकरें खाते देखते हैं। दुकानदार और व्यापारी को सरकारी सिस्टम से परेशान होते देख रहे हैं। शिक्षा व सेहत सेवाओं का जनाजा निकालते देख रहे है। कानून व्यवस्था की तो स्थिति ऐसी हो गई है कि कोई अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा। कुमारी शैलजा रविवार को फरीदाबाद विधानसभा 89 के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बलजीत कौशिक के संयोजन में निकाली गई कांगे्रस जनसंदेश यात्रा में बतौर मुख्यातिथि उपस्थितजनों को संबोधित कर रही थी। इस पदयात्रा की शुरूआत सेक्टर 19-28 डिवाइडिंग रोड से हुई, पदयात्रा ओल्ड फरीदाबाद में नजदीक पूजा फर्नीचर, सेक्टर 19-28 डिवाइडिंग रोड से आरंभ होकर अग्रवाल धर्मशाला, पथवारी मंदिर, अग्रसेन चौक, अनाज मंडी चौक, बजाज स्वीट्स से होते हुए, भाटवाड़ा चौक (शर्मा स्वीट्स) से चांदीवाली धर्मशाला (बाडमोहल्ला) पर समापन हुई। कुमारी सैलजा की पदयात्रा में कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़़ा। कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाडों की थाप पर नाच गाकर व पुष्प वर्षा कर सांसद कुमारी सैलजा का स्वागत किया और उनके समर्थन में जोरदार नारेबाजी की। बाजारों में से होकर गुजरी कुमारी सैलजा की पदयात्रा का जगह-जगह पर स्वागत किया गया। पदयात्रा में हजारों कार्यकर्ताओं ने शामिल होकर जोश का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर कुमारी शैलजा ने कहा कि अगर सरकार चाहती तो फरीदाबाद को विकास में सबसे ऊपर ले जा सकती थी पर बाबा फरीद की इस नगरी को प्रदूषण में नंबर वन बना दिया। स्मार्ट सिटी को स्लम सिटी बना दिया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी ने दस हजार किलोमीटर यात्रा करके संदेश दिया और उसी को आगे बढ़ाते हुए उनके संदेश को आप तक पहुंचाने के लिए आज हम आपके बीच में आए हैं और यह संदेश पूरे प्रदेश में पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता गर्मी में भी संघर्ष करना जानते हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आपका बहाया हुआ पसीना व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भय का माहौल बना हुआ है। सरकारी कार्यालयों में पद रिक्त पड़े हैं और लोग कामकाज के लिए ठोकरें खा रहे हैं। पोर्टल बाजी ड्रामा साबित हो रही है। ऐसे में विकास की बात करने वाले बीजेपी नेताओं को यह कहते सुनें कि हम ने विकास करवाया है तो आश्चर्य होता है। कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश की जनता को उनके हक दिलाने के लिए हमने संघर्ष शुरू किया है। इस संघर्ष को तब तक विराम नहीं देंगे जब तक बीजेपी को सत्ता से बाहर नहीं कर देते। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व राहुल गांधी व खडग़े के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूरे हरियाणा में घूमेंगे। बीजेपी की नाकामियों के खुलासे करने के लिए यात्रा शुरू की गई है जिसमें जनता का जो जोश देखने को मिल रहा है उसके आधार पर कह सकते हैं कि अब बदलाव का समय आ गया है। बस लोग विधानसभा चुनावों का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार बनेगी तो जनता के हितों के अनुसार काम किए जाएंगे। महंगाई और बेरोजगारी पर काबू पाया जाएगा। युवाओं और युवतियों को नौकरियां देंगे। फसलों पर एमएसपी का गारंटी कानून बना कर फसलों की खरीद शुरू कर किसानों की मांगों को पूरा किया जाएगा। मजदूरों व गरीबों के लिए योजनाएं चलाई जाएंगी ताकि उनका जीवन स्तर ऊंचा उठ सके। शिक्षा व सेहत सेवाओं को दुरुस्त किया जाएगा। महिलाओं को महंगाई से निजात दिलाई जाएगी। बुजुर्गों का सम्मान किया जाएगा। सभी वर्गों को साथ लेकर 36 बिरादरी के अनुसार काम होंगे। हम जाति व धर्म के नाम पर समाज को बांटने की बजाय विकास कार्यों पर फोकस करेंगे। प्रदेश में विकास की गंगा बहाएंगे। कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश की जनता जिन उम्मीदों के साथ सत्ता में परिवर्तन का मन बना चुकी है उनकी उम्मीदों को सच में बदलेंगे ताकि प्रदेश खुशहाली की तरफ अग्रसर हो सके। इससे पूर्व कुमारी शैलजा ने पथवारी मंदिर में पहुंचकर माता को चांदी का मुकुट चढ़ाया और चुनरी ओढाई वहीं महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर कुमारी सैलजा के साथ बलजीत कौशिक, राजरानी पूनम पूर्व विधायक, योगेश ढींगड़ा, संजीव चौधरी, राकेश तंवर, सत्यवीर डागर,विनोद कौशिक, पराग शर्मा, चुन्नू राजपूत, जितेंद्र चंदेलिया, पराग गौतम, वंदना सिंह, सुनीता फागना, सोनू चौधरी, डॉ. एस एल शर्मा, मनोज अग्रवाल, मोहन ढिल्लों, डॉ वीरेंद्र तेवतिया, मोहम्मद बिलाल, राजन ओझा, सविता चौधरी, रिंकू चंदेला, सुभाष कौशिक, दीपक चौधरी, प्रियंका अग्रवाल, रिंकु भडाना, संजय त्यागी, डॉ सौरभ शर्मा, गौरव ढींगड़ा, अशोक रावल, हरी ओम कौशिक, बाबू लाल रवि, सोनू सलूजा, अंश शर्मा, प्रताप शर्मा, अनुज शर्मा, आकाश पंडित, सुरेश बैनीवाल, अजय शर्मा, एनएल मित्तल, एनके शर्मा, कृष्ण शर्मा, कृष्ण दत्त कौशिक, सोनू बंसल, विजय रावत, राजा सैनी, रोहित सैनी, भूरा पहलवान, अरुण अग्रवाल, रंधावा फागना, मालती जी, दीपक शर्मा, ओपी सैनी, राज मिगलानी, प्रीतम नारंग, नरेंद्र अत्री, दिलीप बिष्ट, राजेश, राव बलवीर, जवाहर ठाकुर, संजय सैनी, जय सैनी, मालवती पांचाल, पम्मी, अमित जैन,महेंद्र यादव, वीरपाल, मनी प्रधान, सीपी प्रधान, राव प्रेम, दीपक, दर्शन अत्री, शैलेंद्र, रमेश सरपंच, अजय रावत, दीपक वर्मा, पवन गर्ग, पटेल यादव, वेद भडाना सहित अनेक नेता व हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com