Faridabad NCR
विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कर रही है भाजपा : जया शर्मा
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : पृथला के गदपुरी में आयोजित मुख्यमंत्री मनोहर लाल की गौरवशाली भारत रैली को लेकर महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष जया शर्मा को उनके घर पर पुलिस ने नजरबंद रखा। महिला कांग्रेस कार्यकर्ता रैली अथवा मुख्यमंत्री के अन्य कार्यक्रमों में किसी प्रकार कोई विघ्र न डालें इस शंका के चलते पुलिस की दो गाडिय़ों में करीब 18 पुलिस कर्मचारी सुबह ही जया शर्मा के अशोका एंक्लेव पार्ट-3 स्थित निवास पर पहुंच गए और जब तक फरीदाबाद में मुख्यमंत्री रहे, जब तक उन्हें नजरबंद रखा। प्रेस को जारी बयान में महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष जया शर्मा ने भाजपा सरकार के इस तानाशाही फैसले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस के बढ़ते जनाधार से भाजपा सरकार बौखला गई है, इसलिए अब वह साम-दाम-दंड भेद की नीति अपनाकर विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कर रही है, लेकिन कांग्रेसी भाजपा सरकार की इस औछी हरकतों से डरने वाले नहीं है और सडक़ से लेकर विधानसभा तक जनता के हितों की आवाज को पुरजोर तरीके से उठाएंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मचारियों ने उनकी पूरी गली को छावनी में तब्दील कर दिया और उनके निवास को इस तरह घेर लिया, जैसे किसी शातिर अपराधी को पकडऩे आए हो। जया शर्मा ने कहा कि इस तरह की हरकतों से उनके हौंसले कतई कम नहीं होने वाले बल्कि वह और जोर-खरोश के साथ जनता की समस्याओं एवं उनके हक-हकूक की आवाज उठाएगी और इसके लिए चाहे उन्हें कोई भी कुर्बानी ही क्यों न देनी पड़े, वह पीछे नहीं हटेगी।