Connect with us

Faridabad NCR

भाजपा किसान मोर्चा ने लगाया रोजगार मेला

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : भाजपा किसान मोर्चा द्वारा बाईपास रोड़ सेक्टर-64 स्थित महाराजा पैलेस में रोजगार मेले का आयोजन किया जिसमें पूरे एनसीआर क्षेत्र जिसमें फरीदाबाद, गुरूग्राम, पलवल, नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली के लगभग 1000 युवाओं ने नामी कंपनियों में चयन के लिए साक्षात्कार दिया। इस अवसर पर किसान मोर्चा के महामंत्री राजू ठाकुर (जैजू) जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अनिल जैलदार मनोज भाटी, जिला सचिव रामचरण यादव, सुरेन्द्र हुडडा, एनएच मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश ढीगड़ा, नीरज दत्त मीडिया प्रभारी व बंसीलाल मंडल महामंत्री मुख्य रूप से मौजूद थे। इस मौके पर राजू ठाकुर व अनिल जैलदार ने कहा कि इस मेले को लगाने में माननीय मंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर का पूरा पूरा आर्शीवाद प्राप्त है और हम कोटि कोटि धन्यवाद करते है किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुखबीर मलेरना का जिन्होनें युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए यह मेला लगाया है। उन्होनें कहा कि 10वीं, ग्रेजुएट और डिप्लोमा होल्डर का वरीयता और अनुभव के हिसाब से यहां चयन होगा। उन्होनें कहा कि हम कोशिश करेगें कि ज्यादा से ज्यादा पढ़े लिखे युवाओं को यहां चयन हो ताकि वे आगे चलकर देश की तरक्की में भागीदार बनें। इस अवसर पर मनोज भाटी,सुरेन्द्र हुडडा व ओमप्रकाश ढीगड़ा ने कहा कि यह रोजगार मेला हमारे लोकप्रिय सांसद एवं केन्द्रीय ऊर्जा व भारी उद्योग राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल तथा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुखबीर मलेरना के अथक प्रयास से लगाया जा रहा है। जिसमें युवाओं को नौकरी मिलेगी। इसमें आईटीआई,डिप्लोमा किए हुए बच्चों का साक्षात्कार कंपनियों द्वारा लिया जा रहा है और जो भी बच्चे पात्र होगें उनका चयन किया जाएगा।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com