Faridabad NCR
दिवंगत नागरिकों की स्मृति में भाजपा ने चलाया स्मृति वृक्षारोपण अभियान
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 05 जून। भारतीय जनता पार्टी ज़िला फ़रीदाबाद के ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्मृति वृक्षारोपण अभियान के तहत पौधारोपण किया। फ़रीदाबाद की सभी विधानसभाओं में विधायकों और कार्यकर्ताओं ने कोरोना महामारी की आपदा में असमय काल का ग्रास बने भाई बहनों की स्मृति में स्मृति वृक्षारोपण किया। भारतीय जनता पार्टी फ़रीदाबाद के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा मंडल स्तर पर जगह जगह स्मृति वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। कार्यकर्ताओं ने दिवंगत लोगों के परिवार के सदस्यों से मिलकर उनके द्वारा सुझाई गई जगह पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करके वृक्षारोपण किया। इस दौरान उनकी याद में मौन व्रत रखकर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के साथ बल्लभगढ़ के नाहर सिंह पार्क में पीतल ,बरगद, नीम के 30 पेड़ लगाकर दिवंगत नागरिको को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौक़े पर टिपरचंद शर्मा सभी पार्षदगण, व्यापार मंडल बल्लबगढ़ व धार्मिक सामाजिक संगठन के गणमान्य लोग मौजूद रहे। ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज फ़रीदाबाद की सभी विधानसभाओं में स्मृति वृक्षारोपण अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पूरी निष्ठा और लगन के साथ स्मृति वृक्षारोपण अभियान में भाग लिया। कार्यकर्ताओं ने दिवंगत लोगों के परिवार के सदस्यों से मिलकर उनके नाम से उनकी स्मृति में वृक्षारोपण करके दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मौन व्रत रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से काल का ग्रास बने हमारे भाई बहनों के जाने का हमें बहुत दुःख है। पौधारोपण के माध्यम से उनके परिवार के लोगों से मिलकर इनको सांत्वना देने और दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि देने के यह स्मृति वृक्षारोपण अभियान भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में चलाया गया है। पर्यावरण का स्वच्छ व शुद्ध होना बहुत ज़रूरी है अगर पर्यावरण स्वच्छ होगा तो हम भी स्वस्थ रहेंगे। आज विश्व पर्यावरण दिवस है इसलिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण करके पर्यावरण को स्वच्छ रखने के साथ साथ दिवंगत नागरिकों को पौधारोपण के माध्यम से उनकों अपनी स्मृति में रखने का कार्य किया। इस अभियान के माध्यम से उन्होंने लोगों से अपील की कि पौधारोपण करके हम पर्यावरण को शुद्ध और स्वच्छ रखें।
फरीदाबाद से विधायक श्री नरेंद्र गुप्ता जी ने आरडबल्यूए सेक्टर 9 के पार्क में पौधारोपण किया। इस अवसर पर भाजपा जिला सचिव मुकेश अग्रवाल, राज मदान, मंडल महामंत्री सुनील आनन्द, डॉ राम रतन गुप्ता, जेपी अग्रवाल, उप प्रधान जगबीर, टीसी मुंजाल, शालिनी, संतोष सेठ आदि लोग उपस्थित रहे। उन्होंने हमारे कोरोना महामारी से दिवंगत आंत्माओं की शांति के लिए दो मिनिट का मौन रख उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। बडखल से विधायिका सीमा त्रिखा ने बडखल विधानसभा के सभी मंडलों में हरेन्द्र भड़ाना अमित आहूजा, हरीश खटाना, सतेंद्र पांडेय, कर्मबीर बैसला आदि के साथ पौधारोपण करके दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि दी। तिगाँव, पृथला और एनआईटी विधानसभाओं के सभी मंडलों में वृक्षारोपण कर कोरोना महामारी में दिवंगत नागरिकों की स्मृति में मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। ज़िला सचिव सुनीता बघेल, पार्षद ललिता यादव ज़िला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता व अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस स्मृति वृक्षारोपण में भाग लिया।