Faridabad NCR
भाजपा नेता अनिल प्रताप सिंह दिलाएंगे बुजुर्गों को न्याय व अधिकार, ट्रिब्यूनल सदस्य मनोनीत हुए

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 10 अप्रैल। ज़िला भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी अनिल प्रताप सिंह को वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल के ट्रिब्यूनल का सदस्य मनोनीत किया गया है। ट्रिब्यूनल के चेयरमैन जिला उपयुक्त हैं तथा सरकार ने दो सदस्यों को मनोनीत किया है इनमें सेवानिवृत जज जयदेव पाराशर व अनिल प्रताप सिंह का नाम है। समाजिक दृष्टिकोण के हिसाब से बहुत ही महत्वपूर्ण इस ट्रिब्यूनल के सदस्य बुर्जुगों के साथ होने वाले अन्याय व दुर्व्यवहार आदि के खिलाफ सुनवाई करते हुए उन्हें मान सम्मान व हक दिलाने में अहम भूमिका निभाते हैं।
प्रदेश सरकार द्वारा मनोनीत अनिल प्रताप सिंह लंबे समय से भाजपा व आर एस एस से जुड़े हैं तथा भाजपा के कई अहम पदों पर कार्य कर चुके हैं। इसके अलावा वह क्षेत्रीय समाज तथा राजपूत सभा फरीदाबाद के भी महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं। उनके समाजिक दृष्टिकोण को देखते हुए सरकार ने उन्हें ये दायित्व सौंपा है। श्री सिंह का कहना है कि बुजुर्गों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय या प्रताड़ना सहन नहीं किया जाएगा, ऐसे मामलों को सख्ती से लिया जाएगा और बड़े बुजुर्गों को हर हाल में सम्मानपूर्वक जीवन यापन करने के लिए उनका अधिकार दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस परिवार में बड़े बुजुर्गों का सम्मान होता है वह परिवार खुशहाल होते हैं। इसके लिए सरकार ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपे हैं वह पूरी लगन और ईमानदारी से दायित्व निभाएंगे।