Faridabad NCR
फरीदाबाद के सरकारी स्कूल में 101 पेड़ लगाने पर भाजपा नेता धर्मवीर भड़ाना ने की बैंक ऑफ़ बड़ौदा के अधिकारियों की तारीफ
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा सदैव देश का सामूहिक संकल्प बनकर जन सहभागिता के माध्यम से इतिहास रचती रही है। स्वच्छता अभियान से देश की तस्वीर बदलने से लेकर कोरोना को पराजित करने तक देश ने प्रधानमंत्री श्री मोदी के आहवान पर विश्व के सामने अद्भुत मिसाल पेश की। निश्चित ही “एक पेड़ मां के नाम” अभियान भी देश में पर्यावरण संरक्षण के साथ मां की सेवा के पवित्र भाव को मजबूती प्रदान करेगा। यह विचार भाजपा नेता धर्मवीर भड़ाना में राजकीय कन्या विद्यालय पांच नंबर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में वृक्षारोपण करते हुए व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि साल देश के तमाम राज्यों में तापमान 50 डिग्री के पार पहुंच गया और जनता गर्मी से बेहाल इसके बाद प्रधानमंत्री ने बड़ा अभियान शुरू किया और पूरे देश में अरबों पेड़ लगाकर पर्यावरण की सुरक्षा का अभियान चलाया जा रहा है। हरियाणा में भी करोड़ों पेड़ लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह ये कार्यक्रम आल बैंक ऑफ़ बड़ौदा एस सी एस टी वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा बैंक के 117वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया है। बैंक के अधिकारियों ने स्कूल को 10 पंखे दान में दिए गए। बैंक की तरफ से स्कूल के प्रांगण में 101 पेड़ लगाए गए। उन्होंने बैंक का अधिकारियों के इस अभियान की तारीफ की।
धर्मवीर भड़ाना ने स्कूल के स्टाफ और छात्रों से अपील की कि आज लगाए जा रहे सभी पौधों की देखभाल कर उन्हें बड़ा करें। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल सीमा, पांच नंबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर समीर, सब इंस्पेक्टर जय चांद, बैंक ऑफ़ बड़ौदा के अधिकारी मुकेश आनंद मेहरा, मनोज कुमार, विपुल कुमार ब्रांच मैनेजर बैंक ऑफ़ बड़ौदा, राजेश कुमार जनरल सेक्रेटरी, आर पी शर्मा सहित स्कूल की तमाम अध्यापिकाएं व छात्राएं उपस्थित रहीं।