Faridabad NCR
ब्रान्ज मेडल जीतने वाले कुणाल गौड़ का गांव पहुंचने पर भाजपा नेता ने किया जोरदार स्वागत
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 22 से 26 फरवरी तक रॉयल गलोबल यूनिवर्सिटी गुवाहाटी असम में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बेसबॉल प्रतियोगिता में पृथला क्षेत्र के ग्राम पन्हेड़ा खुर्द के रहने वाले कुणाल गौड़ ने बेहतरीन प्रदर्शन कर ब्रान्ज मैडल जीता। कुनाल गौड़ के आज गांव पहुंचने पर पृथला विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक डागर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों की थाप और फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर दीपक डागर ने कहा कि कुणाल गौड़ ने अपनी प्रतिभा की बदौलत गांव पन्हेड़ा खुर्द के साथ-साथ पृथला क्षेत्र का नाम पूरे देशभर में गौरवान्वित करते हुए ब्रान्ज मेडल जीता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर की बेहतर खेल नीति के चलते ही आज हमारे हरियाणा के खिलाड़ी न केवल नेशनल स्तर पर बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है। श्री डागर ने कुणाल गौड़, उसके परिजनों व कोच को बधाई देते हुए कहा कि सभी की मेहनत की बदौलत आज कुनाल ने यह मुकाम हासिल किया है और वह आशा व्यक्त करते है कि भविष्य में भी कुणाल इसी प्रकार अपना व अपने गांव, जिले व प्रदेश का नाम देश व विदेश में रोशन करता रहे। गौरतलब है कि कुणाल गौड़ ने उक्त प्रतियोगिता में डीयू टीम की कप्तानी की और सात साल बाद डीयू को ब्रान्ज मैडल दिलवाया। इससे पूर्व भी कुणाल दो बार नेशनल लेबल पर खेल चुके है। इस बार कोच नवीन कौशिक और डीयू टीम के कोच ने कुणाल से कोचिंग करवाई और इसके चलते उसने यह बेहतर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर महावीर गौड़, मदन कुमार, चौकेराम, लक्की, पारस गौड़, मुकेश तेवतिया, देवी सिंह कुंडू सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।