Faridabad NCR
भाजपा नेता कमल सौरोत ने किया कोरोना योद्धाओं को सम्मानित
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 14 अप्रैल। देश में लागू लाकडाउन के दौरान अपने फर्ज को बखूबी अंजाम दे रहे पुलिस थाना खेड़ी पुल के पूरे स्टाफ को आज भारतीय जनता पार्टी के विस्तारक कमल सौरोत तथा सीयाराम अनुकम्पा समिति की राष्ट्रीय अध्यक्षा एवं भाजपा की जिला सचिव किरण सौरोत द्वारा अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मियों में एसएचओ योगेविंदर, एसआई विजयपाल, एमएचसी राजेश कुमार, एसआई राजेंद्र, हैडकांस्टेबल राजेंद्र, एलसीटी सपना व एएसआई बिजेंदर आदि मुख्य रूप से शामिल रहे। इस मौके पर जितेंद्र भाटी, शिवकुमार शर्मा, डा पीके चौहान व कोमल शर्मा आदि पार्टी पदाधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहे।
पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने उपरांत कमल व किरण सौरोत ने कहा कि पुलिस थाना खेड़ी पुल के सभी अधिकारी व पुलिसकर्मी पूर्ण रूप से अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं और इनकी हौसलाअफजाई करना हम सभी का नैतिक
दायित्व बनता है। उन्होंने कहा कि ये पुलिसकर्मी इस आपदा की घड़ी में जिस निस्वार्थ भाव से देश सेवा का महान कार्य कर रहे हैं इसके लिए वे देश के इन नायकों को सलाम करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने शहर की जनता से भी आहवान किया कि वे प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए गए मूल मंत्र सोशल डिस्टेंसिंग को अपने जीवन में अवश्य अपनाएं। इस भीषण बीमारी का यही एकमात्र इलाज है।