Faridabad NCR
भाजपा नेता टीपर चंद शर्मा ने ग्राहक जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जिला बल्लबगढ़ इकाई द्वारा राष्ट्रीय ग्राहक दिवस पखवाड़े के उपलक्ष्य में एक रैली का शुभारंभ किया गया।
रैली का शुभारंभ शिक्षा संस्कार कॉन्वेंट स्कूल, विष्णु कॉलोनी, बल्लभगढ़ के बच्चों को हरी झंडी दिखा कर मुख्य अथिति माननीय बल्लभगढ़ विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा जी के बड़े भाई टीपर चंद शर्मा व अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री प्रदीप बंसल जी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता श्री प्रदीप बंसल जी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने बताया कि खाद्य पदार्थ खरीदते समय एक्सपायरी की तिथि देखकर ही वस्तुएं खरीदें।वस्तुओं पर छपी अधिकतम बिक्री मूल्य पर भी मोलभाव करने का अधिकार है। इस समय पूरे राष्ट्र में चल रहे ग्राहक पंचायत के ग्राहक जागरण पखवाड़े के बारे में सभी कार्यक्रमों की विस्तार से रूपरेखा बतायी और ग्राहकों को जागरूक करने के लिए और उनके अधिकारों के बारे में गणमान्य कालोनी के निवासियों तथा बल्लभगढ़ के सभी नागरिकों को पूर्ण जानकारी दी।
कार्यक्रम में अजय भाटिया, भगवान सिंह, प्रांत कोषाध्यक्ष, जिला बल्लभगढ़ इकाई के संगठन मंत्री श्री विकास गुप्ता, स्कूल के संस्थापक श्री पुष्पेंद्र जी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से विभाग शारीरिक प्रमुख डॉ . मोहन जी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।