Faridabad NCR
भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा ने बल्लभगढ़ की सिविल अस्पताल में कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा जी के बड़े भाई टिपर चंद शर्मा जी बल्लभगढ़ की सिविल अस्पताल में कोरोना योद्धा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे, इस अवसर पर मिलन सृष्टि संस्था एवं वी सपोर्ट फाउंडेशन की तरफ से अस्पताल के डॉक्टर्स और स्टाफ को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मिलन सृष्टि संस्था के अध्यक्ष राकेश वशिष्ठ, वी स्पोर्ट फाउंडेशन के अध्यक्ष सीए अभिषेक वशिष्ठ, अस्पताल के एसएमओ डॉक्टर मान सिंह डॉक्टर वाई पी सिंह, डॉक्टर सचिन, नर्सिंग हेड रचना यादव, के अलावा पारस जैन, अम्बिका शर्मा, रवि भगत, दीपांसु अरोड़ा सहित काफी सदस्य मोजूद रहे। भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में स्वास्थ्य कर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही है आज स्वास्थ्य कर्मियों की बदौलत ही कोरोना से जंग जीत रहे हैं लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही हैं ताकि वे स्वस्थ रह सके और देश को कोरोना जैसी महामारी से बचाया जा सके।