Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा के बड़े भाई श्री टिपर चंद शर्मा ने वार्ड नंबर 38 में 80 लाख की लागत से बनने वाली 7 गलियों के निर्माण का नारियल तोड़ा, स्थानीय लोगो के हाथों तुड़वाया नारियल, श्याम मंदिर मलेरना रोड के नजदीक किया महूर्त, आदर्श नगर वार्ड 38 के स्थानीय लोग रहे मौजूद, भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा का लोगो ने फूल मालाओं से किया जोरदार स्वागत,
इस मौके पर पार्षद उमा सेनी के स्वजन बुद्धा सेनी, महावीर सेनी के अलावा चंद्रसेन, अनिल गुप्ता, वैध हीरा लाल, केशव भाटी, बबली प्रधान,यशमोहन सेनी, घनश्याम शर्मा, खेमचंद, बिजेन्दर सिंह जितेंद्र बंसल, संदीप, दर्शन ठाकुर, ईश्वर शर्मा, गोपीचंद सैनी सहित कालोनी के लोग रहे मौजूद। भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा ने कहा कि पिछले 70 साल में बल्लभगढ़ में मात्र समस्याएं और गड्ढे रहे, जिन्हें भाजपा की सरकार में बल्लभगढ़ के विधायक एवं मंत्री मूलचंद शर्मा, प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, फरीदाबाद लोकसभा से सांसद श्री कृष्ण पाल गुर्जर के समय सभी समस्याओं को दूर किया जा रहा है सभी जगह गलियां और सड़कों, नालियों को बेहतर बनाया जा रहा है बल्लभगढ़ के अंदर विकास कार्यों की झड़ी लगी हुई है।
इस मौके पर बुद्धा सैनी ने भी खुशी जाहिर की है और कहा कि अब बल्लभगढ़ शहर एक सुंदर शहर बन गया है जहां चारों तरफ विकास कार्य चले हुए है।