Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : विधानसभा सभा बल्लबगढ के सेक्टर 64 की ग्रीन बेल्ट में लगाये गए 5 ट्यूबेलों का कार्य लगभग पूरा हो गया है जिनकी टेस्टिंग और लाइन जोड़ने का कार्य चल रहा है। आज हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री पंo मूलचन्द शर्मा के बड़े भाई टिपर चंद शर्मा ने ट्यूबेलो के कार्य का निरक्षण किया और ट्यूबेलो के पानी को स्वमं पीकर चैक किया। भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा ने कहा कि लगाए जा रहे ये 5 ट्यूबेल विधानसभा के सेक्टर 22 सेक्टर 23 से पीने के पानी की सप्लाई की आपूर्ति करेंगे। इन ट्यूबेलों के लगने से मीठा पानी 22 और 23 सेक्टर के अलावा वार्ड 38, 39 व 40 में भी पानी की सप्लाई की आपूर्ति करेंगे। इससे पहले भी सेक्टर 64 में 4 ट्यूबेल लगाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि ये टोटल 9 ट्यूबेल और रेनीवेल योजना के तहत आ रहे मीठे पानी की सप्लाई लोगों को भरपूर पीने का पानी देगी ,जिससे आने वाली पानी की समस्या दूर हो जाएगी। इस मोके पर पार्षद हरप्रसाद गोड़, राकेश गुर्जर, जगत भूरा, योगेश शर्मा, गजेंद्र वैष्णव, संजय भी मौजूद रहे।