Chandigarh/Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : किसानों की फसल खरीद में बरती जा रही अनियमितताओं के खिलाफ बीजेपी के विधायक असीम गोयल ने एडिशनल सेक्रेटरी पी के दास के खिलाफ मोर्चा खोला तो कांग्रेस के विधायक नीरज शर्मा ने चुटकी ली। बुधवार को यहां जारी बयान में श्री शर्मा ने कहा कि साथी विधायक किसानों की पीड़ा पर बोल रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार ने किसानों के ख़िलाफ़ जो तीन नए कानून बनाये हैं उनके खिलाफ भी बोले जाने की ज़रूरत है। श्री शर्मा ने कहा कि अफसर सिर्फ मोहरे हैं और इसके लिए श्री गोयल को खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री से सवाल पूछने की ज़रूरत है। श्री शर्मा ने कहा कि वर्तमान में हरियाणा में गठबंधन सरकार नहीं है बल्कि ठगबंधन सरकार है। श्री शर्मा ने मुख्यमंत्री हरियाणा श्री मनोहरलाल को चुनौती दी कि दुर्योधन और दुःशासन भारी सभा में द्रोपदी का चीर हरण कर रहे हैं आप ऐसे में धृतराष्ट्र बनकर मत बैठो, आंखों पर पट्टी मत बांधो। नहीं तो हरियाणा की आने वाली पीढियां माफ़ नहीं करेंगी।