Faridabad NCR
कंगना रनौत को पार्टी से तुरंत बर्खास्त करे भाजपा : पं. राजेंद्र शर्मा
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : किसानों आंदोलन को लेकर भाजपा सांसद कंगना रनौत की गई टिप्पणी उनके लिए जी का जंजाल बन गई है। उनके बयान से जहां भाजपा ने किनारा कर लिया है वहीं अब आम आदमी पार्टी ने उनके इस बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है। आम आदमी पार्टी हरियाणा के संगठन मंत्री पं. राजेंद्र शर्मा ने मांग की है कि भारतीय जनता पार्टी अगर किसानों की सच्ची हितैषी है तो वह तुरंत कंगना रनौत को पार्टी से बर्खास्त करे। बाटा चौक स्थित पार्टी कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान पं. राजेंद्र शर्मा ने कहा कि भाजपा का दोमुंही चेहरा अब जनता के सामने उजागर हो चुका है, पहले जब स्मृति ईरानी विवादित बयान देती थी तो भाजपा तब भी पल्ला झाड़ लेती थी, लेकिन जनता ने आज स्मृति ईरानी को घर बिठा दिया है, ठीक उसी प्रकार सांसद कंगना रनौत को भी हिमाचल प्रदेश के किसान और जनता सबक सिखाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का हरियाणा से बिस्तर बंधना तय है और आम आदमी पार्टी का जनाधार जिस प्रकार से प्रदेश में बढ़ रहा है और केजरीवाल जी की पांच गारंटियों में लोग विश्वास जता रहे है, उससे स्पष्ट है कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी बेहतर प्रदर्शन करके चौंकाने वाले परिणाम देगी। पत्रकार वार्ता के दौरान पं. राजेंद्र शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनावों को लेकर पूरी तरह से तैयार है और 90 विधानसभाओं पर पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि आगामी 31 अगस्त तक पार्टी की सूची जारी हो जाएगा और ईमानदार, मेहनती व शिक्षित उम्मीदवारों को पार्टी चुनाव मैदान में उतारेगी और दिल्ली-पंजाब की तर्ज पर हरियाणा में लोगों को सुविधाएं देने का काम करेगी। इस मौके पर मुख्य रुप से आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता ओपी वर्मा, रविन्द्र फौजदार, अमन गोयल, सत्य प्रकाश पांचाल, मुल्कराज भड़ाना, सुदेश राणा, नरेश शर्मा, बिजेंद्र भामला, रवि डागर, मंजू सिंह मिल्हार्ड कालोनी, सत्येंद्र शर्मा, जोगिंद्र चंदीला आदि मौजूद थे।