Connect with us

Faridabad NCR

भाजपा सामाजिक समरसता का ताने बाने को समाप्त करना चाहती है : विवेक प्रताप सिंह

Published

on

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : कांग्रेस के नेता वरिष्ठ नेता विवेक प्रताप सिंह ने कहा है कि भाजपा सामाजिक समरसता का ताने बाने को समाप्त करना चाहती है। जिसके चलते लोगों में भय का माहौल है। यह बातें आज गांव अनंगपुर में राजकुमार भड़ाना के टूटे पड़े निवास पर धरना दे रहे ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कही। उन्होंने कहा कि पहले तो सालों पुराने राजकुमार भड़ाना के आशियाने को ध्वस्त करवा दिया गया और अब किस नियम के तहत उनका बिजली का मीटर ही हटा लिया गया है। यह अन्यायपूर्ण कृत्य है। जिसे समाज में बर्दास्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने इस बाबत आज मौके पर आला अधिकारियों से भी बात कर पूछा की भाजपा के सुशासन में यह क्या हो रहा है। उन्होंने कहा कि 1900 में अंग्रेजों ने भूमि की रक्षा के लिए पंजाब लैंड प्रिजर्वेशन एक्ट (पीएलपीए) बनाया था। उस समय यह कानून संयुक्त पंजाब पर लागू था, जिसका बड़ा हिस्सा अब पाकिस्तान में है। इस एक्ट की अवधि एक बार में केवल 30 साल तय की गई थी ताकि ग्रामीणों की भूमि पर वन विभाग कब्जा न कर सके। अनंगपुर की 1467 एकड़ भूमि पर पीएलपीए 1992 में लगाया गया था। 30 साल की अवधि पूरी होने के बाद यह 2022 में स्वत: समाप्त हो चुका है और इसका नवीनीकरण करने का कोई प्रावधान नहीं है। बावजूद इसके, प्रशासन कार्रवाई कर रहा है। सरकार अमैडमैंट लाए और कहके कि यह वन विभाग का इलाका नहीं है यही नहीं 1467 एकड़ जमीन पर पीएलपीए है वह भी गांव वालों की मलकियत है। अगर उसे भी वन विभाग में बदलना है तो उसका भी मुआवजा देना पड़ेगा। प्राकृतिक और जीव के तालमेल से ही सारा संसार चलता है। दोनों का तालमेल बिठाना पड़ेगा। लोगों की जीविका कैसे चलेगी उस पर भी विचार करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार तोडफ़ोड़ की कार्रवाई पर रोक लगाए। टूटे हुए निर्माणों का सरकार मुआवजा दे, 4500 एकड़ पहाड़ में से 2 हजार एकड़ पीएलपीए फोरस्ट में देकर 2500 एकड़ जोकि ग्रामीणों की है वह गांव के लोगों के इस्तमाल के लिए छोड़ी जाए। सरकार आर्डिनेस लाए और सुप्रीम कोर्ट से राहत दिलवाए। इस अवसर पर अंनगपुर संघर्ष समिति के अध्यक्ष अतर सिंह नेता जी अजयपाल सरपंच, लीले भड़ाना, राजकुमार भड़ाना, करमवीर एडवोकेट, ऋष्ज्ञि एडवोकेट, रोहित एडवोकेट, कपलि एडवोकेट, ऋषि भड़ाना, दिनेश भड़ाना, योगेश भड़ाना, पदम भड़ाना, सुशील भड़ाना, जयभगवान, भगवत बल्ली पहलवान, वेदप्रकाश सहित अनेक मौजिज लोग उपस्थित थे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com