Faridabad NCR
‘सेवा पखवाड़ा’ कार्यक्रमों को सफल बनाने में जी जान से जुट जाएं भाजपा कार्यकर्ता : सोहन पाल सिंह

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : भाजपा फरीदाबाद महानगर द्वारा सेवा पखवाड़ा को लेकर सीकरी स्थित रॉयल वाटिका में जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता भाजपा महानगर जिलाध्यक्ष सोहन पाल सिंह ने की, जबकि मुख्य वक्ता के रुप अटेली के पूर्व विधायक सीताराम यादव, संदीप जोशी, श्रीमती नीरा तोमर मौजूद रहे। कार्यशाला में विशेष तौर पर पूर्वमंत्री एवं विधायक मूलचंद शर्मा, विधायक सतीश फागना, नीरा तोमर, पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा, संदीप जोशी, पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, विजय लोहिया, बलदेव अलावलपुर, बिजेंद्र नेहरा, सुखवीर मलेरना, जिला महामंत्री अनुराग गर्ग, कवीन्द्र चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी राजेश कौशिक सहित भाजपा पार्षदगण, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री एवं पदाधिकारीगण और संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सोहन पाल सिंह ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस बार भी सेवा पखवाड़ा भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। 17 सितंबर से कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरु की जाएगी, जो कि 2 अक्टूबर तक जारी रहेगी। सोहन पाल सिंह कार्यक्रमों की रुपरेखा रखते हुए बताया कि 6 सितंबर से 10 सितंबर तक जिलास्तरीय वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा वहीं 11, 12, 13 सितंबर को मंडलों की वर्कशॉपों का आयोजन कर उन्हें संपूर्ण कार्यक्रमों के बारे जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर को पहले चरण की शुरुआत होगी और इस दिन जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर विशेष हवन यज्ञ आयोजित होगा वहीं सामुदायिक केंद्र में स्वास्थ्य जांच और रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा वहीं बूथ स्तर पर स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा। साथ ही साथ प्रधानमंत्री के जीवन से जुड़ी चित्रकला व प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि दूसरा चरण 18 से 2 अक्टूबर तक चलेगा, जिसके अंतर्गत रक्तदान शिविर आयोजित होगा वहीं 21 सितंबर को तीन किलोमीटर की मोदी (युवा) मैराथन आयोजत की जाएगी वहीं ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रदर्शनी व प्रबुद्धजन सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा। जिलाध्यक्ष सोहन पाल सिंह ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सौ वर्ष पूर्ण होने पर सात कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें विजयदशमी पर पथ संचलन, घर-घर संपर्क, पंच परिवर्तन, प्रमुख जनगोष्ठी, कुटुम्ब प्रबोधन, हिन्दू सम्मेलन, पर्यावरण, सामाजिक सदभाव, स्वदेशी, युवा केन्द्रित कार्यक्रम, स्वबोध, सामाजिक समरसता, नागरिक कत्र्तव्यों का बोध आदि शामिल रहेंगे। भाजपा फरीदाबाद महानगर जिलाध्यक्ष सोहन पाल सिंह ने सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों को लेकर भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारियां सौंपी और बताया कि इन कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रत्येक कार्यकर्ता जी जान से जुट जाए। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रुप अटेली के पूर्व विधायक सीताराम यादव, संदीप जोशी, श्रीमती नीरा तोमर इत्यादि ने भी अपने-अपने संबोधनों में सेवा पखवाड़ा की सफलता को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं को विस्तृत रुप से जानकारी दी।