Faridabad NCR
भाजपा के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्षों पंकज रामपाल और सोहनपाल सिंह ने किया पदभार ग्रहण

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 30 मार्च। भाजपा जिला अध्यक्षों को पदभार ग्रहण करवाने के बाद केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि पार्टी संगठन ने निष्ठावान और समर्पित कार्यकर्त्ताओं को पार्टी का जिला अध्यक्ष बनाया है। पंकज रामपाल और सोहनपाल सिंह को जिला अध्यक्ष का जो दायित्व मिला है वह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। उन्हें पूर्ण विश्वास है कि दोनों ज़िला अध्यक्ष अपनी जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निर्वहन करेंगे और भाजपा कार्यकर्ताओं को साथ लेकर संगठन को और अधिक मजबूत बनाने का कार्य करेंगे। श्री गुर्जर ने नवनियुक्त जिला अध्यक्षों को नव दायित्व की बधाई एवं शुभकामनायें दी।
फरीदाबाद जिला कार्यालय ‘अटल कमल’ पर आयोजित पदभार ग्रहण समारोह में केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष पंकज रामपाल और बल्लभगढ़ के ज़िला अध्यक्ष सोहनपाल सिंह को जिला अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाकर पदभार ग्रहण करवाया। इस अवसर पर हरियाणा सरकार में राजस्व मंत्री विपुल गोयल, खाद्य मंत्री राजेश नागर, विधायक मूलचंद शर्मा, राष्ट्रीय परिषद सदस्य संदीप जोशी, मुख्यमंत्री के पूर्व राजनैतिक सचिव अजय गौड़, फ़रीदाबाद की महापौर प्रवीण बत्रा जोशी, जिला प्रभारी नरेन्द्र वत्स, पूर्व ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, अनुशासन समिति की प्रदेश अध्यक्ष नीरा तोमर, वरिष्ठ उद्योगपति बी.आर. भाटिया, पूर्व ज़िला महामंत्री मूलचंद मित्तल व आर एन सिंह, पूर्व जिला परिषद चेयरमैन विनोद चौधरी, पंडित ग्यासी राम शर्मा, ज़िला महामंत्री मनोज वशिष्ठ, निवर्तमान उप महापौर मनमोहन गर्ग एवं पार्षदगण मुख्य तौर पर उपस्थित रहे। सभी वरिष्ठ नेताओं ने जिला अध्यक्षों को नवीन दायित्व की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कींI भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों, फूलमालाओं व पुष्पगुच्छ देकर एवं मिठाई खिलाकर ख़ुशी मनाईI उन्होंने उद्योग जगत से जुड़े व्यक्तियों और सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ जिला अध्यक्षों को बधाई और शुभकामनाएँ प्रेषित की। पदभार ग्रहण करने से पूर्व जिला अध्यक्षों द्वारा ज़िला कार्यालय पर हवन का आयोजन किया गया और शुभ मुहूर्त में मंत्र उच्चारण और विधि विधान के साथ जिला अध्यक्षों ने हवन किया एवं ईश्वर का आशीर्वाद लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद पंकज पूजन रामपाल और सोहनपाल सिंह ने शीर्ष नेतृत्व, प्रदेश नेतृत्व सहित केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, राजस्व मंत्री विपुल गोयल, खाद्य मंत्री राजेश नागर, मुख्यमंत्री के पूर्व राजनैतिक सचिव अजय गौड़, महापौर प्रवीण बत्रा जोशी समेत सभी वरिष्ठ भाजपा नेताओं, साथी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
पार्टी संगठन की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूँगा : पंकज रामपाल
फ़रीदाबाद के नवनिर्वाचित ज़िला अध्यक्ष पंकज रामपाल ने कहा कि पार्टी संगठन ने जिस सोच के साथ मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्त्ता को जिला अध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है, उस पर मैं खरा उतरने का प्रयास करूँगा और जो कार्य पार्टी संगठन मुझे देगा, पार्टी कार्यकर्त्ताओं और संगठन को साथ लेकर उसे पूर्ण करूँगा। जिला संगठन को मजबूत करने के साथ, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की जनहित योजनाओं को जनता तक पहुंचाकर जन जन को सशक्त करने का कार्य करेंगे।
भाजपा पार्टी संगठन को करेंगे और अधिक मज़बूत : सोहनपाल सिंह
बल्लभगढ़ जिले के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सोहनपाल ने कहा कि पार्टी संगठन ने जिला अध्यक्ष का दायित्व देकर मुझ जैसे एक सामान्य कार्यकर्त्ता को सम्मान दिया है। पार्टी की जो भी अपेक्षाएं हैं उनको पूरा करने का प्रयास करूंगा। कार्यकर्ताओं के सहयोग से संगठन को मजबूत करना और लोगों की समस्याओं का समाधान करना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी । श्री सोहनपाल सिंह ने कहा कि मोदी जी एवं नायब सिंह सरकार द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्यो का लाभ जनता तक कैसे पहुंचे और लोक कल्याण के हित में काम कैसे अधिक से अधिक हों, इसके लिए हम सब कार्यकर्त्ता मिलकर कार्य करेंगे। कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जिले में भाजपा पार्टी संगठन और अधिक मज़बूत करने का कार्य करेंगेI