Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 25 मार्च। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या का पंचकुला पिंजौर में जोरदार स्वागत किया। भाजयुमो के जिला अध्यक्ष पंकज सिंगला एवं उनकी टीम ने राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या को बुके देकर सम्मानित किया। उन्होंने युवा मोर्चा फरीदाबाद की टीम की हौसलाफजाई की और कश्मीर फाइल्स फिल्म दिखाकर अधिक से अधिक लोगों को मोटिवेट करने के लिए कहा। श्री सूर्या ने कहा कि कश्मीर में पंडितों पर की गई घृणात्मक कार्यवाही को अब तक की सरकारों ने छिपाकर रखा, मगर माननीय मोदी जी में वो साहस है जो आज 1990 के सच से देश की जनता को वाकिफ कराया है। उन्होंने इस फिल्म को किसी धर्म विशेष से न जोडक़र मानवता के हितों पर किए गए कुठाराघात एवं नारी जाति पर की गई प्रताडऩाओं से जोडक़र देखने को कहा। तेजस्वी ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश एक नई दिशा में जा रहा है और किसी भी धर्म के साथ बर्बरता एवं प्रताडना के लिए यहां पर कोई स्थान नहीं है। उन्होंने युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष पंकज सिंगला के कार्यों की सराहना करते हुए पार्टी हित में निरंतर युवा सोच एवं ऊर्जा का इस्तेमाल करने की सलाह दी। इस अवसर पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष पंकज सिंगला ने कहा कि तेजस्वी जी के कुशल नेतृत्व में देश के युवाओं में नया जोश एवं उत्साह देखने को मिल रहा है। उनकी जो कार्यशैली है, वह युवाओं को प्रेरित करती है और यही कारण है देश का अधिकतर युवा उनकी नीतियों एवं सोच के साथ जुडऩे को मजबूर है। इस अवसर पर उनके साथ मौजूद रहे भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री राहुल राणा, भाजयुमो राष्ट्रीय महामंत्री वैभव सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी, भाजयुमो राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अमनदीप व भाजयुमो प्रदेश महामंत्री सुमित हुड्डा, भाजयुमो प्रदेश सह मीडिया प्रभारी रंजीत रावल, भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुशल ठाकुर का भी युवा मोर्चा फरीदाबाद की टीम ने स्वागत किया। फरीदाबाद से भाजयुमो जिला सचिव कार्तिक वशिष्ठ, जिला संयोजक कॉलेज आउटर रीच कमेटी पूरब भड़ाना, जिला कार्यालय प्रभारी धर्मेंदर भाटी, आदर्श नगर मंडल अध्यक्ष कपिल दीक्षित, मेवला मंडल महामंत्री नवजोत चपराना, विशाल बैसला व सभी भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।