Faridabad NCR
सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में बीएलसी स्कूल के बच्चों ने हरयाणवी नृत्य से बांधा समां
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 36 वे सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेलें में बीएलसी स्कूल के बच्चों को भी अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिला। शुक्रवार को मेला परिसर में जिला प्रशासन फरीदाबाद की ओर से बीएलसी स्कूल, हनुमान नगर की छात्राओं ने हरियाणवी गानों पर खूब अच्छा प्रदर्शन किया जिसमें शीतल, रोशनी, सोनाली, बुलबुल, मानसी, श्वेता, मयूरा, फिजा अंशिका, दीपिका, प्रतिज्ञा, आयुषी, प्रियांशी, हिमांशी, वंदना, राधिका एवं आरुषि ने मशहूर हरयाणवी गाने पानी छलके पर नृत्य किया। इस प्रस्तुति ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया और लोगों ने भी खूब हौसला बढ़ाया और नृत्य का खूब आनंद लिया। प्रधानाचार्य जय वीर चौधरी एवं कविता चौधरी ने छात्रों की खूब प्रशंसा की एवं आशीर्वाद दिया और कहां हम बच्चो को समय समय पर इस तरह की सांस्कृतिक गतिविधियों में हिस्सा दिलाते रहते हैं जिससे उनका सर्वांगीण विकास होता रहे।