Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 18 नवंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त यशपाल ने बताया कि एक जनवरी 2021 को क्वालीफाइंग तिथि मानकर मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निश्चित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस संबंध में 28 नवंबर, 29 नवंबर, 12 दिसंबर और 13 दिसंबर (शनिवार व रविवार) को विशेष कैंप आयोजित करने के लिए तिथि निर्धारित की गई है। इन तिथियों को सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहकर दावे तथा आपत्तियां प्राप्त करेंगे। उपायुक्त ने सभी से अपील करते हुए कहा कि वह इन कैंपों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।