Haryana
खंड शिक्षा अधिकारी सद्दीक अहमद ने दर्जनों पाठशालाओं का लिया जायजा
Nuh Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : ब्लॉक पुन्हाना में खंड शिक्षा अधिकारी सद्दीक अहमद की प्रेरणा से हर गांव में दर्जनों मोहल्ला पाठशाला चल रहीं है जिसका श्रेय मोहल्ला पाठशाला में काम कर रहे है शिक्षा दूतों को जाता है जो लगातार लग्न और मेहनत के साथ काम कर रहे है हर गांव से अन्य युवा प्रेरित होकर आगे आ रहे है। सभी मोहल्ला पाठशाला को उसी गांव के अध्यापक उनको मेंटरिंग कर रहे है। शनिवार को खंड शिक्षा अधिकारी सद्दीक अहमद ने दर्जनों पाठशालाओं का जायजा लिया और शिक्षा दूतों के अच्छे प्रयासों को सराहा। खंड शिक्षा अधिकारी ने इसी के साथ खण्ड के सभी सरकारी, प्राइवेट विद्यालयों के विद्यालय प्रभारियों को निर्देश जारी दिए कि जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले। बच्चों को सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए। इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलता है। इसमें 10 से 30 अक्तूबर तक बाल दिवस-2020 के उपलक्ष्य में ब्लॉक स्तर पर ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। ऑनलाइन प्रतियोगिता में जिला के 5 से 18 वर्ष आयु के बच्चों व युवा भागीदारी कर सकते हैं। कुल 23 श्रेणियों की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इनमें एकल नृत्य क्लासिकल प्रतियोगिता, एकल नृत्य फिल्मी, एकल नृत्य फोक, नृत्य क्लासिकल, ग्रुप नृत्य फिल्मी, ग्रुप नृत्य फोक, फैंसी ड्रैस, श्रेष्ठ ड्रामेबाज, क्ले मॉडलिंग, कार्ड बनाना, दीपक/ मोमबत्ती सजावट, स्केच प्रतियोगिता, पोस्टर, देशभक्ति ग्रुप गीत, निबंध, डेक्लामेशन, एकल गीत, देशभक्ति एकल गीत, कलश सजावट, रंगोली, फेस पेंटिंग, फोटोग्राफी, बेबी शो आदि प्रतियोगिताएं शामिल हैं।
प्रतियोगिता में शामिल होने के इच्छुक बच्चे childwelfareharyana.com/balmahotsav वेबसाइट पर प्रतियोगिता से संबंधित वीडियो व फोटो भेज सकते हैं। इसी के साथ खण्ड शिक्षा अधिकारी सद्दीक अहमद ने सभी स्कूल प्रभारियों को आदेश जारी करें कि वो बच्चों को अवसर एप्प डाउनलोड कराए और उसमें पाठ्यक्रम को रुचि के साथ पूरा करे। आने वाले 9वी। से 12वी के बच्चों की प्रतिदिन की उपस्थिति एवम तापमान के लिए समीक्षा एप्प के माध्यम से ही दर्ज कराए। जो अध्यापक लापरवाह होगा उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही के लिए लिखा जाएगा। दोनों एप्प को लगातार विभाग द्वारा मोनिटरिंग किया जा रहा है।