Faridabad NCR
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत खण्ड स्तरीय गीता जयंती समारोह हुआ सम्पन्न
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 04 दिसम्बर। स्थानीय सैक्टर-3 के राजकीय बाल वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय में सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार स्वतंत्रता के 75वे वर्ष के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गीता जयंती महोत्सव 2021 का आयोजन किया गया। जिसमें बल्लभगढ़ खण्ड के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने श्लोकोच्चारण, संवाद, निबंध, कला (पेंटिंग), भाषण आदि प्रतियोगिताओं में अपनी कला का प्रदर्शन किया।
खण्ड स्तरीय गीता जयंती समारोह की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती रीतु चौधरी व खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती बलबीर कौर के द्वारा सयुंक्त रूप से की गई। जिला शिक्षा अधिकारी ऋतु चौधरी ने सभी प्रतिभागी छात्रों को प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर गोपाल शास्त्री, भागीरथ, मधु, मूर्ति देवी, नंदकिशोर, मनुबोध, रेणु चौधरी, रविन्द्र शुक्ला, बलदेव, रजनी, कविता यादव, तिलक राज, राजवती, रचना शर्मा ने निर्णायक मण्डल की भूमिका निभाई।
खण्ड स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के श्लोकाचारण में करिश्मा ने प्रथम, मानवी ने द्वितीय, इशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संवाद में ऋतिक व रविन्द्र, किर्ती व राज कुमार ने प्रथम, सरिता व राजेश, खुशी व सत्य प्रकाश ने द्वितीय, नितिन शर्मा व प्रेम चन्द्र, पंकज कुमार व गौतम प्रसाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
भाषण प्रतियोगिता में मोहिनी ने प्रथम, भूमि ने द्वितीय स्थान, वर्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कला में चंचल ने प्रथम, आबिद ने द्वितीय, सोनिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध लेखन में नेहा कुमारी ने पहला, निधि भाटी ने दूसरा, वर्षा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
खण्ड स्तरीय गीता जयंती महोत्सव में नोड़ल अधिकारी के रूप में रघु वत्स व गोपाल शास्त्री तथा राकेश शास्त्री, मनोज शास्त्री ने भूमिका निभाई विशेष भूमिका निभाई।