Faridabad NCR
साई धाम में रक्तदान शिविर व हृदय स्वास्थ्य जागरूकता सेमीनार का आयोजन
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 24 सितम्बर। शिरडी साई बाबा टैम्पल सोसायटी, साई धाम सेक्टर 86 में अग्रवाल वैश्य समाज फरीदाबाद के सहयोग से रक्तदान शिविर व रोटरी क्लब फरीदाबाद संस्कृति के तत्वधान हृदय स्वास्थ्य जागरूकता सेमीनार का आयोजन किया गया। जिसमें 40 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। कार्यक्रम में सर्वोदय हॉस्पिटल से आई सीनियर कंसल्टेन्ट डॉ. निताशा सिंह ने मुख्य वक्ता के तौर पर शिरडी साई बाबा स्कूल के बच्चों को हृदय संबंधित रोगों और उनके बचाव की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुरुषों में 45 वर्ष के बाद और महिलाओं में 55 वर्ष के बाद सामान्यतः हृदय संबंधित विकार उत्पन्न हो जाते हैं। उन्होंने साई धाम की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस प्रकार से साई धाम समाज कल्याण के कार्य कर रहा है वह प्रशंसनीय है। साई धाम के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. मोतीलाल गुप्ता हम सभी के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं।
अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश संगठन मंत्री व शिविर के संयोजक केदारनाथ अग्रवाल तथा साई धाम के संस्थापक डॉ. मोतीलाल गुप्ता ने अतिथियों को अंगवस्त्र पहनाकर और प्लांटर देकर सम्मानित किया। शिविर में 40 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस शिविर की सफलता के लिए केदारनाथ अग्रवाल ने प्रिसिपल बीनू शर्मा, प्रदीप सिघल, अनुज सिंघल, के ए पिल्लै, नरेन्द्र जैन, हरिओम अग्रवाल, यू एस अग्रवाल, सामलिया गुप्ता, शिवम दीक्षित, अनूप सिंघल, राजन गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, संजय सिंघल, अमित गोयल, अमित आर्या, नीलम सिंघल, कविता सिंघल, अलका सिंघल आदि लोगों का आभार प्रकट किया। शिरडी साई बाबा स्कूल के शिक्षकों के साथ छात्रों और उनके अभिभावकों ने भी शिविर में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया।