Connect with us

Faridabad NCR

एनपीटीआई में राष्ट्रीय वॉलेंटरी रक्तदान दिवस पर लगा रक्तदान शिविर

Published

on

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : भारत सरकार के “स्वस्थ नारी – सशक्त” परिवार अभियान के तहत राष्ट्रीय वॉलेंटरी रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य पर विद्युत मंत्रालय के राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान (एनपीटीआई) कॉरपोरेट कार्यालय सेक्टर-33 में ईएसआई मेडिकल कॉलेज के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें विद्यार्थियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वेच्छा से बढ-चढ़कर रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर में कई दर्जन रक्त एकत्रित हुआ जो कि अब जरूरतमंदों के काम आएगा। इस साल अंतर्राष्ट्रीय वॉलेंटरी रक्तदान दिवस पूरे देश में “रक्त दीजिए-आशा दीजिए” साथ मिलकर हम जीवन बचाते हैं, थीम पर मनाया जा रहा है। जिसमें एनपीटीआई ने भी अपनी भागीदारी निभाई है।
एनपीटीआई की महानिदेशक डा. तृप्ता ठाकुर के दिशा निर्देश पर संस्थान में समय – समय पर विद्यार्थियों, अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य से जुडे शिविर लगाए जाते हैं इसके अलावा देशहित में भी एनपीटीआई रक्तदान शिविर जैसे आयोजन करके अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करता है।

ईएसआई मेडिकल कॉलेज की तरफ से कॉर्डिनेट कर रहीं डॉ. पूनम ने कहा कि रक्तदान ही महादान है। आज के आधुनिक युग में लगभग हर चीज मशीन से बनना संभव हो रहा है मगर रक्त एक ऐसी चीज है जिसे किसी मशीन से नहीं बनाया जा सकता है। इसलिए समय-समय पर सभी को रक्तदान करते रहना चाहिए और रक्तदान करने से आने वाली परेशानियों की भ्रामिक अफवाहों से बचना चाहिए।

एनपीटीआई में आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान प्रधान निदेशक डॉ. एस सेलवम और उप निदेशक केपीएस परमार मौजूद रहे, इस शिविर का कॉर्डिनेशन सिम्युलेटर निदेशक एवं प्रोजेक्ट दुर्गाशंकर साहू ने किया। रक्तदान शिविर मे एनआईटी तीन नम्बर स्थिति ईएसआई मेडिकल कॉलेज की टीम से डा. पूनम, सुरेन्द्र, संजू मीनाक्षी और पुरूषोत्तम सहित अन्य सीनियर, नर्सिंग और हेल्पिंग स्टॉफ के रूप में मौजूद रहे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com