Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :
राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अम्बिका शर्मा जी ने आज दिनांक 10 जुलाई 2021 शनिवार को फरीदाबाद के चावला कॉलोनी, बल्लभगढ़ में स्थित शिव मंदिर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कैबिनेट मंत्री पण्डित मूलचंद शर्मा जी के बड़े भाई वरिष्ठ भाजपा नेता पण्डित टिपरचंद शर्मा जी मुख्य अतिथि व श्री प्रेम प्रकाश शास्त्री जी विशिष्ट अतिथि रहे। संगठन की अध्यक्ष अम्बिका शर्मा जी ने कहा कि रक्तदान शिविर का उद्देश्य थैलीसीमिया ग्रस्त बच्चों के जीवन के लिए रक्त की पूर्ति में सहयोग करना है। कोविड महामारी के लॉक डाउन में रक्त की बहुत बड़ी कमी आई हुई है जिससे इस बीमारी से पीड़ित बच्चों के स्वास्थ पर बुरा असर पड़ता है। राष्ट्रीय महिला जागृति मंच फरीदाबाद द्वारा थैलीसीमिया ग्रस्त बच्चों के जीवन के लिए रक्त जुटाने की एक छोटी सी कोशिश की गई है।
इस आयोजन में संस्थापक एडवोकेट महेंद्र वशिष्ट जी व मनोज बंसल जी द्वारा पूरा सहयोग किया गया है। आयोजन में शामिल सदस्य जिला अध्यक्ष नीलम चौधरी जी, रेखा भटनागर जी, सुनीता गुप्ता जी, मीना भाटी जी, रेनू शर्मा जी, प्रतिमा सिंह जी, सुष्मिता भौमिक जी आदि सदस्य शामिल थे।