Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : जिला रेड क्रॉस सोसायटी एवं शरद फाउंडेशन द्वारा सैक्टर 21 बी के पार्क में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 21 यूनिट कोरोना योद्धाओं द्वारा रक्तदान किया गया।
इस कार्यक्रम में जिला रेड क्रॉस सोसायटी एवं शरद फाउंडेशन द्वारा किया गया, कार्यक्रम में सहसंयोजक के तौर पर अतुल्य लोकतंत्र मीडिया का भी सहयोग रहा। शरद फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ हेमलता शर्मा ने बताया कि ब्लड डोनेशन कार्यक्रम को हमने पहली बार रेड क्रॉस के सहयोग से आयोजित किया , उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना काल में रक्त की भारी कमी के चलते भी हमने यह कार्यक्रम किया है।
इस मौके पर विशेष तौर पर उपस्थित जिला रेड क्रॉस सोसायटी के ब्लड कोऑर्डिनेटर विमल खंडेलवाल ने बताया कि जिला रेड क्रॉस सोसायटी की तरफ से निरन्तर रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें शहर की सामाजिक संस्थाओं का विशेष योगदान है एवं सभी बधाई के पात्र हैं। रक्तदान करने से लोगों का जीवन बचाया जा सकता है, हमारे शरीर में नए सेल्स पैदा होते हैं नई ऊर्जा का संचार होता है, रक्तदान महादान है इसे निरंतर हमें करते रहना चाहिए,
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु शरद फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ हेमलता शर्मा , जिला रेड क्रॉस सोसायटी के ब्लड कोऑर्डिनेटर विमल खंडेलवाल, समाजसेवी बाबा राम केवल ,दीपक शर्मा , एडवोकेट अर्चना अग्रवाल, एडवोकट मनप्रीत कोर , एडवोकेट आशा अरोड़ा , सिमरन, योगेश शर्मा, राजेश शर्मा, प्राची चांडक, योगेश सहल उपस्थित थे