Faridabad NCR
समाजसेवी जोगी भाटिया के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 16 मई समाजसेवी जोगी भाटिया के द्वारा पांच नंबर के पार्क में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 30 रक्त दाताओं ने रक्तदान करके कृतार्थ किया कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि के रूप में कोविड-19 के कोऑर्डिनेटर व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉक्टर एमपी सिंह ने रक्त दाताओं की हौसला अफजाई की डॉक्टर एमपी सिंह ने कहा कि मानव जाति पर आए वैश्विक संकट की घड़ी में हम सभी स्वस्थ महानुभावों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए रक्तदान करने से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है बल्कि तीन से चार जिंदगियों को एक यूनिट खून से बचाया जा सकता है रक्तदान करने वालों को महापुरुषों और महानायक की श्रेणी में रखा जाता है वह अन्य लोगों से अलग होते हैं तथा दूरदर्शी होते हैं उनकी सोच होती है कि रक्त के अभाव में किसी की मां किसी का पिता व किसी का बेटा बेटी नहीं मरना चाहिए आईएसबीटीआई तथा एड्स कंट्रोल सोसाइटी पंचकुला के ऑथराइज मोटिवेटर डॉक्टर एमपी सिंह ने कहा कि मनुष्य का खून ही मनुष्य के काम आता है इसलिए इस पुनीत कार्य में उन सभी को भाग लेना चाहिए जिनकी उम्र 18 साल पूरी हो चुकी है तथा जिनका वजन 48 किलोग्राम से ऊपर है जिसमें एचबी की मात्रा 12 पॉइंट 5 है और रक्त से संबंधित कोई बीमारी नहीं है इस अवसर पर नितेश चावला तमन्ना भाटिया करण भाटिया किरण भाटिया राकेश अरोड़ा दलजीत सिंह जसप्रीत कौर सतनाम सिंह मंगल लवणीय चावला शैली बंसी कुकरेजा राहुल गर्ग गगनदीप सिंह प्रभजोत सिंह मंजू आहूजा अनमोल जुनेजा सचिन आदि ने रक्तदान किया तथा इस अवसर पर डॉ राहुल अभिषेक पुनिया योगेश कुमार रितु गिरिराज लवप्रीत व संजीव मुख्य रूप से उपस्थित रहे