Faridabad NCR
डी.ए.वी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में रक्तदान शिविर का आयोजन
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के रोटारैक्ट क्लब और एनएसएस यूनिट ने फाउंडेशन अगेंस्ट थैलेसीमिया और रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद सेंट्रल के साथ मिलकर 26 अगस्त 2020 को रक्तदान शिविर का आयोजन किया। प्रधाननिदेशक, डॉ. संजीव शर्मा ने आयोजन टीम के साथ शिविर का उद्घाटन किया। COVID-19 के इस सर्वव्यापी महामारी में भी संस्थान के कर्मचारियों, सदस्यों और छात्रों ने पूरा योगदान दिया और कुल 24 रक्त इकाइयाँ एकत्र की गईं। इस समय दान नहीं कर सकने वाले कुछ दानदाताओं ने अगले शिविर में दान के लिए आश्वासन दिया। प्रत्येक दाता को आभार के टोकन के रूप में प्रशंसापत्र, दान का प्रमाणपत्र और जलपान दिया गया।
डॉ. संजीव शर्मा ने इस नेक कार्य के आयोजन के लिए रोटारैक्ट क्लब और एनएसएस इकाई के सदस्यों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।