Faridabad NCR
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन को सेवा दिवस के तहत मनाते हुए वीरवार को सैनिक कालोनी में रक्तदान शिविर का आयोजन

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :17 सितम्बर। देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन को सेवा दिवस के तहत मनाते हुए वीरवार को सैनिक कालोनी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उदघाटन बडखल विधानसभा क्षेत्र की विधायक सीमा त्रिखा ने विधिवत रूप से किया। शिविर में रोटरी व लायंस क्लब की विभिन्न संस्थाओं ने रक्त एकत्र करने में अहम भूमिका निभाई। इस मौके पर 750 यूनिट रक्तदान किया गया। उन्होंने रक्तदानियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। शिविर में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, महापॉर सुमनबाला, जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, पंडित सुरेंद्र शर्मा बबली, जिला संयोजक मदन पुजारा, सह संयोजक हरेंद्र भडाना, तीनों मंडल अध्यक्ष अमित आहुजा, हरीश खटाना, सतेंद्र पांडे, एडवोकेट अश्विनी त्रिखा, उमेश अरोड़, राकेश भंडारी, उमेश अरोड़ा, कर्मवीर बैंसला, सुनील भडाना, अंजु, मनोज मल्होत्रा, प्रवीन चौधरी, जगत फागना, अनिल प्रताप सिंह, धीरज भाटिया पार्षद, एसडीएम पंकज सेतिया, तहसीलदार गुरुदेव सिंह व नायब तहसीलदार यशवंत आदि पार्टी कार्यकर्ताओं व अधिकारीगणों ने शिरकत की।