Connect with us

Faridabad NCR

सूर्या आर्थो एण्ड टा्रमा सैंटऱ एनएच-5 के स्थापना दिवस पर लगाया गया रक्तदान शिविर

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : सूर्या आर्थो एण्ड ट्रामा सैंटऱ एनएच-5 के स्थापना दिवस पर रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद हैरीटेज के सहयोग से थैलीसीमिया र्ग्रस्त बच्चों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर डॉ सुरेश अरोड़ा,डॉ.राकेश मेहता,डॉ. सोहन मेहता,डॉ. करण अरोड़ा,सेवादार टोनी पहलवान,रविन्द्र डूडेजा,वी दास बतरा,जेके भाटिया,नीरज कुकरेजा,रमेश चंदीला,अशोक ढल मुख्य रूप से मौजूद थे। इय शिविर में कुल 88 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर डॉ.सुरेश अरोड़ा व डॉ. राकेश मेहता ने कहा कि रक्त  ईश्वर दे सकता है या इंसान और कोई दूसरा जरिया नहीं है। कोई भी स्वस्थ व्यक्ति साल में 4 बार ,जिसका हीमोगलोबिन 12.5 से ज्यादा हो तथा उम्र 18 से 62 वर्ष हो,वजन 50 किलो से ज्यादा हो। जीवन को लंबा जीने के लिए इससे बड़ा कोई मंत्र नहीं है। रक्तदाता बधाई के पात्र है। आपका दिया हुआ रक्त 4 लोगों की जान बचाता है। दुर्घटना के शिकार व्यक्ति की,गर्भवती महिला की,आपरेशन के दौरान और थैलीसीमिया ग्रस्त बच्चों की।     डॉ. सोहन मेहता,डॉ. करण अरोड़ा,सेवादार टोनी पहलवान ने कहा कि जब रक्त की जरूरत पड़ती है तो उस समय भगवान नजर आता है या फिर रक्तदाता नजर आता है। वैसे हम हिन्दू,मुस्लिम,सिख ईसाइ है जब हमें खून की जरूरत होती है तो किसी का भी खून चाहिए होता है,बस हमारी जान बचनी चाहिए। इस अवसर पर रक्तदानवीरों को प्रमाणपत्र और उपहार दिए गए तथा आयोजकों ने कहा कि रक्तवीर के परिवार वाले साधुवाद के पात्र है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com