Views: 5
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 5 अगस्त। “रक्तदान महादान” केवल एक सामाजिक पहल नहीं, बल्कि यह मानवता को जीवंत रखने का एक संकल्प है। इसी उद्देश्य को लेकर राजस्थान एसोसिएशन फरीदाबाद, मारवाड़ी युवा मंच, जय सेवा फाउंडेशन एवं जिला रेड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में सेक्टर-10 स्थित राजस्थान भवन में एक प्रेरणादायक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 35 रक्त यूनिट एकत्र की गईं, जो ज़रूरतमंदों के लिए अमूल्य जीवनदायिनी सिद्ध होंगी। इस पुनीत कार्य में युवाओं और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी उल्लेखनीय रही।
कार्यक्रम संयोजक विमल खंडेलवाल ने बताया कि “एक यूनिट रक्त से तीन लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। समाज जब सेवा के भाव से एकजुट होता है, तो वह प्रेरणास्त्रोत बन जाता है। यह शिविर हमारी सामूहिक जिम्मेदारी और सेवा भावना का प्रतीक है। हमें इस महादान में निरंतर सहभागी बनना चाहिए।”
राजस्थान एसोसिएशन फरीदाबाद के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल एवं महासचिव श्याम कोंकणी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि “रक्तदान वह पुण्य कार्य है, जो बिना किसी भेदभाव के केवल मानवता की रक्षा के लिए किया जाता है। हमारा संगठन सदैव इस सेवा पथ पर अग्रसर रहा है और आगे भी बना रहेगा।”
मारवाड़ी युवा मंच फरीदाबाद के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने कहा, “रक्तदान युवाओं की सामाजिक शक्ति को दिशा देने का एक सशक्त माध्यम है। जब युवा वर्ग समाजहित में आगे आता है, तो सकारात्मक बदलाव और ऊर्जा का संचार होता है। मंच आगे भी ऐसे आयोजनों के लिए प्रतिबद्ध है।”
जय सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष मधुसूदन माटोलिया ने अपने संबोधन में कहा, “सेवा, समर्पण और सद्भाव के साथ किया गया रक्तदान न केवल जीवन बचाता है, बल्कि समाज में सहयोग, एकता और इंसानियत की भावना को भी मजबूत करता है।”
कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव विजेंद्र सोरोत ने प्रेरणादायी विचार रखते हुए कहा, “यदि हर व्यक्ति अपने जन्मदिवस जैसे विशेष अवसर पर रक्तदान करे, तो समाज को गहरा संदेश मिलेगा। विशेषकर गर्भवती महिलाओं के लिए आवश्यक रक्त की आपूर्ति समय पर सुनिश्चित की जा सकती है। यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि ऐसे आयोजनों में अपनी पूर्ण सहभागिता दर्ज करें।”
शिविर की गरिमा को बढ़ाने हेतु कई प्रतिष्ठित गणमान्यजन उपस्थित रहे, जिनमें पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा, पुरुषोत्तम सैनी, भाजपा नेता धर्मवीर भड़ाना, अधिवक्ता राजेश खटाना, मंडल बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री, वरिष्ठ पत्रकार शिवदत्त वशिष्ठ, कांग्रेसी नेता पं. मनीष शर्मा, ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेंद्र बबली, समाजसेवी गौरव भारद्वाज, सुनील यादव, भुवनेश्वर हिंदुस्तानी, डॉ. एमपी सिंह, इंस्पेक्टर सुनील कुमार, पहलाद सिंह के साथ-साथ पुलिस प्रशासन से दयालबाग चौकी इंचार्ज संदीप कुमार, ग्रीन फील्ड चौकी इंचार्ज कृपाराम, बस स्टैंड चौकी इंचार्ज नरेश कुमार, सेक्टर-8 चौकी इंचार्ज प्रदीप कलकल, तथा SI सुरेंद्र फोगाट,।महेश अग्रवाल,कपिल माहेश्वरी,जीतू शर्मा,संजय गोयल , मधुसुदन माटोलिया एवं अन्य समाज के प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे।
यह आयोजन निश्चित ही समाज में सेवा, सहयोग और समर्पण की भावना को प्रोत्साहित करता है। ऐसे आयोजन न केवल मानवता की सेवा के उदाहरण बनते हैं, बल्कि युवाओं को जागरूक और प्रेरित करने का कार्य भी करते हैं।