Faridabad NCR
जिला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद द्वारा “रक्तदान गाँव की ओर” मुहीम के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : जिला उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के निर्देशानुसार सोसाइटी द्वारा “रक्तदान गाँव की ओर” मुहीम के तहत ग्राम पंचायत बहादुरपुर और जिला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद द्वारा एक स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के संयोजक चौधरी रविन्द्र सरपंच और अनिल चौधरी के आह्वान पर ग्रामीणों ने रक्तदान मे बढ़चढ़कर भाग लिया इस अवसर पर 70 रक्त की यूनिट एकत्रित की गई।
मुख्य अतिथि जिला रैड क्रॉस सोसाइटी के सचिव बिजेन्द्र सोरौत द्वारा शिविर में रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया और शिविर में उपस्थित ग्राम पंचायत के व्यक्तियों को रक्त के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी साँझा करते हुए बताया कि समय समय पर रक्तदान करना चाहिए इससे शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है। स्वस्थ आदमी ही रक्तदान कर सकता है और स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण कर सकता है। मानव सेवा में जितने भी लोग लगे हैं जिला रेड क्रॉस सोसाइटी उन सभी का अभिनंदन करती है।
शिविर में रेडक्रॉस सोसाइटी के जिला प्रशिक्षण अधिकारी पुरुषोत्तम सैनी के द्वारा बताया कि समाज में रक्त जितना महत्वपूर्ण कार्य दूसरा नहीं है। एक प्रति यूनिट से दो से तीन लोगों का जीवन बचाने जैसा महान कार्य होता है। यह सभी योद्धा प्रेरणा स्रोत है। हम इनका जितना भी सम्मान करें वह कम है। सैनी ने जिला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद द्वारा संचालित विभिन्न परियोजनाओं की जानकारी साँझा करते हुए रैड क्रॉस नशामुक्ति केंद्र के बारे में भी ग्रामीणों को जानकारी दी।
चौधरी रविंदर सिंह ग्राम पंचायत बहादुरपुर के सरपंच द्वारा रेडक्रॉस की तारीफ करते हुए कहा कि रेडक्रॉस समाजसेवियों की बहुत बड़ी संस्था है। समाजसेवा के क्षेत्र में रेडक्रॉस अव्वल है। उन्होंने बताया कि ज़िला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद एवं ग्राम पंचायत बहादुरपुर के संयुक्त तत्वावधान मे कई कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन समय समय पर किया जाएगा।
डॉ एम पी सिंह आजीवन सदस्य रेड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के द्द्वारा रक्तदाताओं को प्रेरित करते हुए उनका हौसला बढ़ाया गया।
इसी कड़ी में नशा मुक्ति के विशेषज्ञ कर्मवीर अटाली द्वारा नशा मुक्ति पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। उनके द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया गया कि नशा एक ऐसी बीमारी है जो नकारात्मक प्रभावों के बावजूद लोगों को अनिवार्य रूप से नशीली दवाओं का सेवन करने के लिए प्रेरित करती है। मादक द्रव्यों के सेवन या मादक द्रव्यों के सेवन से तात्पर्य मस्तिष्क पर सुखद प्रभाव उत्पन्न करने के लिए कुछ रसायनों के उपयोग से है। नशीली दवाओं के उपयोग से शरीर को होने वाले दीर्घकालिक नुकसान के अलावा, सुई उपयोगकर्ताओं को एचआईवी और हेपेटाइटिस बी और सी के अनुबंध का खतरा होता है।
शिविर संयोजक अनिल चौधरी द्वारा बताया गया कि ग्राम बहादुरपुर मे आयोजित रक्तदान शिविर में पहली बार इतनी बड़ी संख्या मे रक्तदानियों ने भाग लिया है जिसके लिए रक्तदानी बधाई के पात्र हैं ।उन्होंने बताया कि भविष्य में भी एक तरह के रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
शिविर के सफल आयोजन में देवेंदर, धर्मेंदर, विजय, बंशी, शीशपाल , हरजीत एवं ग्राम पंचायत बहादुरपुर के द्वारा पूर्ण सहयोग दिया गया।