Faridabad NCR
रक्तदान मानव के लिए अमूल्य दान है : सुशील कुमार कण्वा
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : संविधान दिवस को समर्पित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिंगोड़ के प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुशील कुमार कण्वा के द्वारा की गई। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा रक्तदान मानव का मानव के लिए अमूल्य दान है। सभी को साल में कम से कम अपने जन्म दिन या किसी और महत्वपूर्ण दिन रक्त दान करना चाहिए। उन्होंने बताया की मानव का रक्त ही मानव के शरीर में चढ़ सकता है और यह रक्त किसी भी फैक्ट्री में नही बन सकता और अनैको बार किसी ऑपरेशन या सड़क दुर्घटना में इंसान का रक्त बह जाने के कारण रक्त की आवश्यकता होती है जो आप लोगो द्वारा दान किया हुआ रक्त समय पर काम आता है। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी नंदकिशोर व हेमलता वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर खंड शिक्षा अधिकारी हसनपुर डॉ. मामराज रावत व अतिविशिष्ट अतिथि डॉक्टर बैजनाथ ने उपस्थिति दर्ज कराई रक्तदान शिविर में यूनिट संख्या 40 रही जो कि रोटरी ब्लड बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट फरीदाबाद की तरफ से एकत्रित किया गया। टीम में डॉक्टर सन्नी, ज्वाला, कुणाल, आजाद, सोनू, अमित की देखरेख में रक्त एकत्रित किया गया। प्रिंसिपल शिव दत सीहा, प्रिंसिपल टेकचंद खाम्बी, सरपंच छंगा लाल, पूर्व सरपंच सतीश, डॉ.वैजनाथ, राहुल, चंद्रपाल, अमित, रामजीलाल जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री व बीजेपी की नेत्री आशा भारद्वाज विशेष रूप से उपस्थित रहे।