Connect with us

Faridabad NCR

संसार में रक्तदान होता है सबसे बड़ा दान : हरेंद्र भाटी

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष हरेंद्र भाटी ने कहा है कि संसार में रक्तदान सबसे बड़ा दान होता है क्योंकि किसी एक मनुष्य द्वारा दान किया गया रक्त, जरूरत पडऩे पर किसी अन्य मनुष्य की जिंदगी बचा सकता है इसलिए सभी को बढ़चढक़र रक्तदान करना चाहिए। श्री भाटी बल्लभगढ़ समाज ट्रस्ट द्वारा सिंगला धर्मशाला में आयोजित रक्तदान शिविर व निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान हरेंद्र भाटी ने रक्तदाताओं की हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती बल्कि शरीर से पुराना रक्त निकलने के बाद नया बनने लगता है। उन्होंने कहा कि यह नेक कार्य है इसलिए इसमें सभी को मिलजुकर अपनी भागेदारी निभानी चाहिए। इस दौरान बल्लभगढ़ समाज ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष हरेंद्र भाटी का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस मौके पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया, जिसमें विशेषज्ञ डाक्टरों ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। इस मौके पर राजेेंद्र शर्मा, प्रवेश मेहता, लोकसभा उपाध्यक्ष संतोष यादव, चंद्रपाल, जीत सिंह, राम गौड, सुभाष बघेल, देवराज गौड, नीरज गोस्वामी, सतबीर बघेल, दिनेश मंगला, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष जितेंद्र सिंगला, सोनू तोमर, सत्वीर ठाकुर, एडवोकेट दीपक रावत, दीप ठाकुर, शिवा गोला, राकेश गुप्ता, केके गुप्ता, दीपक राणा, राहुल राणा, विनोद भाटी, अमल गोयल, दीपक मित्तल, राजेेश बंसल सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com