Faridabad NCR
एक व्यक्ति के द्वारा दिए गया रक्त तीन जरूरतमंदों के काम आता: नीरा तोमर
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :11 जुलाई। पर्वतीय कालोनी स्थित केडी सीनियर सैकेंडरी स्कूल परिसर में नवप्रयास सेवा संगठन द्वारा 70 वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 48 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ भाजपा जिला महामंत्री डा. आर.एन.सिंह द्वारा किया गया। शिविर में प्रदेश भाजपा अनुशासन समिति की अध्यक्ष नीरा तोमर, जिला भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष, भगवान सिंह, पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना, भाजपा नंगला मंडल अध्यक्ष कविन्द्र फागना, निर्वतमान पार्षद महेन्द्र सरपंच, भाजपा युवा मोर्चा नंगला मंडल अध्यक्ष आदेश यादव ने शिरकत की। शिविर में आने पर भाजपा नेता एवं शिक्षाविद् अजय यादव ने फूलों का बुक्का देकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
उपस्थित रक्तवीरों को सम्बोधित करते हुए मुख्यातिथि डा. आर.एन.सिंह व श्रीमती नीरा तोमर ने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को एक वर्ष में कम से कम तीन बार रक्तदान करना चाहिए। एक व्यक्ति के द्वारा दिए गया रक्त तीन जरूरतमंदों के काम आता है। रक्त ईश्वर द्वारा मनुष्य को दिया गया अनमोल तोहफा है, रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बल्कि मानव शरीर में बनता है।
शिक्षाविद् अजय यादव, आदेश यादव ने कहा कि नव प्रयास सेवा संगठन के अध्यक्ष सुनील यादव व उनकी टीम द्वारा 70वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जोकि अपने आप में रिकार्ड है। यह सारा रक्त केवल सिविल अस्पताल को भेंट किया जाता है ताकि यह रक्त केवल जरूरतमंदों को मिल सकें।
नव प्रयास सेवा संगठन के अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि 71वां रक्तदान शिविर गांव सारन स्थित एस.एम. पब्लिक स्कूल में आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर रोशन सिंह रावत, राकेश खटाना, सचिन ठाकुर, कार्तिक वशिष्ट, कपिल दीक्षित,अभिषेक मिश्रा, राणा जी, अरुण पुंडीर, शिक्षाविद् नंदराम पायल, अशोक यादव, राजेश मदान, सतीश फोगाट, शिक्षाविद् प्रदीप गुप्ता, रामवीर भड़़ाना, मानव शर्मा, रवि मित्तल, वीरेंद्र यादव, चौधरी राम मैहर राम सिंह यादव, नीरज भाटिया प्रधान, भुवनेश्वर शर्मा, मनोज कोली, अशोक तिवारी, अवधेश कुमार ओझा, अमित जैन, लाखन सिंह लोधी, नवप्रयास महिला टीम से मनीषा सिंह जिलाध्यक्ष निशा, पुष्प लता और गीता शर्मा, राजू बेदी समाजसेवी अनुराधा भारद्वाज,सीमा धनखड़, रवि कपूर विशेष रूप से मौजूद थे।