Connect with us

Faridabad NCR

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल की दोनों ब्रांचों ने किया भव्य स्पोर्ट्स मीट का आयोजन, हजारों दर्शक बने गवाह

Published

on

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल की दोनों ब्रांचों द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित भव्य स्पोर्ट्स मीट का आज शानदार आगाज़ हुआ। खेलों के इस विशाल आयोजन ने क्षेत्र में उत्साह, जोश और खेल भावना का अद्वितीय माहौल बना दिया। स्पोर्ट्स मीट में करीब 5 से 6 हजार दर्शकों ने उपस्थिति दर्ज कराई, जिससे कार्यक्रम एक बड़े उत्सव का रूप लेता दिखाई दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा के लोकप्रिय मंत्री श्री राजेश नागर , उनके साथ मेयर प्रवीन बत्रा जोशी एवं विशिष्ट अतिथि श्री संदीप दहिया  xen Hsvp ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराते हुए कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। अतिथियों का स्वागत चेयरमैन धर्मपाल यादव , डायरेक्टर दीपक यादव और सुनीता यादव ने फूलो का गुलदस्ता व पटका पहनाकर किया। अतिथियों ने संयुक्त रूप से राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराकर और दीप प्रज्वलित कर स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में पेरेंट्स और बच्चों के मनोरंजन के लिए एक आकर्षक कार्निवल का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों के खेलने के लिए विभिन्न तरह के फ़न गेम्स की व्यवस्था की गई। कार्निवल में लगाए गए स्टॉलों पर बच्चों के लिए रिंग टॉस, बलून डार्ट, हिट द टारगेट, मिनी स्पोर्ट्स एक्टिविटीज़ सहित कई रोचक खेलों का आनंद सभी ने उत्साहपूर्वक लिया। वहीं दूसरी ओर, स्वाद के शौकीन पेरेंट्स और बच्चों के लिए चटपटे व्यंजनों की विशेष व्यवस्था की गई, जिसे स्कूल के बच्चों और टीम ने मिलकर संचालित किया। खाने-पीने के स्टॉलों ने पूरे वातावरण को और अधिक जीवंत बना दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत एक विशेष और प्रेरणादायक पल के साथ हुई, जब मुख्य अतिथियों और प्रबंधन द्वारा कबूतर उड़ाकर शांति और सद्भाव का संदेश दिया गया। जैसे ही सफेद कबूतर आसमान की ओर उड़े, पूरे मैदान में मौजूद दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से इस शुभ और शांतिपूर्ण शुरुआत का स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा और अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल विद्यार्थियों को शारीरिक रूप से मजबूत बनाते हैं, बल्कि उनमें अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और टीमवर्क की भावना को भी विकसित करते हैं।
स्पोर्ट्स मीट में ट्रैक एंड फील्ड की अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें दौड़, रिले रेस, लॉन्ग जंप, हाई जंप के साथ-साथ फन गेम्स फ़ॉर पेरेंट्स और क्रिकेट मैच सीरीज जैसे स्पोर्ट्स शामिल रहे। बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ शानदार प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया। मैदान में उनके जोश, हौसले और स्पोर्ट्स स्पिरिट ने हर किसी को प्रभावित किया। दर्शकों और अभिभावकों ने पूरे कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक हिस्सा लेते हुए प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएँ अत्यंत सुदृढ़ और व्यवस्थित रहीं, जिसके लिए स्कूल प्रबंधन की सराहना की गई। स्पोर्ट्स मीट का समापन विजेताओं को मेडल और ट्रॉफी वितरण के साथ हुआ।
 इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन धर्मपाल यादव ने कहा कि विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल शिक्षा के साथ-साथ खेल एवं अन्य गतिविधियों में भी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रतिबद्ध हैं साथ-साथ उन्होंने भव्य आयोजन के लिए दोनों ब्रांच की प्रिंसिपल रेखा मालिक, स्वेता नाग और उनकी पूरी टीम की सराहना करी। उन्होंने आशा जताई की आगे भी ऐसे बड़े आयोजन बच्चो ओर अभिभावकों के लिए होते रहेंगे।
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com