Faridabad NCR
नेशनल टाइटल बाक्सिंग चैंपियनशिप बेल्ट में मुक्केबाज सचिन डेकवाल ने जीत हासिल की
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 1 फरवरी: दिल्ली के पालम में हुई नेशनल टाइटल बाक्सिंग चैंपियनशिप बेल्ट में मुक्केबाज सचिन डेकवाल ने जीत हासिल कर गांव बुढ़ैना के साथ-साथ फरीदाबाद व हरियाणा का गौरव बढ़ाया है। सचिन को एक लाख 51 हजार रुपये का ईनाम भी दिया गया है। उन्होंने महाराष्ट्र अमय नितिन को हराया है। इस जीत के साथ सचिन एशियन टाइटल बाक्सिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई हो गए हैं।
नगर निगम में कार्यरत सचिन के पिता जसराम ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इससे पहले भी सचिन आठ प्रोफेशनल फाइट कर चुका है। इसमें से छह मुकाबले नाक आउट रहे हैं और चार अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुक्केबाजों को भी धूल चटा चुका है। वहीं सचिन ने अपनी जीत का श्रेय को रोशन निथेनियल और ओलंपियन धर्मेन्द्र सिंह यादव को दिया है। इनके कुशल मार्गदर्शन की वजह से एशियन टाइटल बेल्ट के लिएक्वालीफाई कर पाए हैं। सचिन ने बताया कि लगातार आठ राउंड जीत दर्ज कर टाइटल पर प्राप्त की है। सचिन ने दावा किया है कि उनसे पूर्व कोई भी मुक्केबाज एशियन बेल्ट के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया है। वरिष्ठ नेता एवं सचिन के चाचा सुनील कण्डेरा ने भी सचिन की जीत पर खुशी जाहिर की है।