Faridabad NCR
दाबा स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मुक्केबाजों ने जीता सोना, राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगे विजेता मुक्केबाज
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 45वीं पुरुष और 26वीं महिला एलीट दिल्ली स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2024 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। दिल्ली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन (डीएबीए) द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप में 136 पुरुष व 44 महिला खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। इस चैंपिनशिप के विजेता खिलाड़ी वर्ष 2025 में होने वाली नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में दाबा के वाइस प्रैसीडेंट रोहित जैनेंद्र जैन उपस्थित रहे जबकि विशेष रूप से दाबा के अध्यक्ष नीरज कांत भट्ट महासचिव, मोक्ष गुजरानी कोषाध्यक्ष व उपाध्यक्ष दयानंद यादव भी मौजूद रहे। इस चैंपियनशिप में पुरुष मुक्केबाजों में हनी ओहल्याण (50 किग्रा), आशीष सिवाच (55 किग्रा), अनिकेत सिंह (60 किग्रा), कपिल देव (65 किग्रा), गगन
(70 किग्रा), योगेश सिंघल (75 किग्रा), ध्रुव सिंह (80 किग्रा), सोहित द्राल (85 किग्रा), हर्ष लाकड़ा (90 किग्रा)
और विशाल कुमार (+92 किग्रा) में गोल्ड मैडल जीता जबकि महिला बॉक्सरों में संजना (48 किग्रा), महक धर्रा (51 किग्रा), वंशिका (54 किग्रा), शिवानी (57 किग्रा), ज्योई (60 किग्रा), शिवानी
(65 किग्रा), शलाखा (70 किग्रा), रिया (75 किग्रा), दीक्षा (80 किग्रा), अंजुमन शर्मा (+80 किग्रा) में गोल्ड मैडल जीता। उक्त सभी विजेता खिलाड़ी राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपिनशिप में हिस्सा लेंगे। रोहित जैनेंद्र जैन ने इस मौके पर सभी विजेता खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए कहा कि दाबा हमेशा खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करता है और इसी का परिणाम है कि मुक्केबाजी में खिलाड़ी देश का नाम रोशन कर रहे हैं।