Faridabad NCR
कोरोना महामारी में अपने प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए बीपीटीपी ने बढ़ाए हाथ
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : रियल एस्टेट में अग्रणी बीपीटीपी कंपनी भी कोरोना वायरस जैसी महामारी से निपटने के लिए अपने प्रवासी मजदूरों के लिए मदद का हाथ बढ़ा रही है। कंपनी के नहरपार प्रोजेक्टों में काम करने वाले प्रवासी मजदूरों के रहने-खाने व सुरक्षा के साधन उपलब्ध करवाए जा रहे है। बीपीटीपी कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर फैसलिटिस राजीव गुप्ता ने बताया कि विपदा के इस दौर में कंपनी अपने कर्मचारियों को पूरा ध्यान रख रही है और जो प्रवासी मजदूर कंपनी के प्रोजेक्टों में काम कर रहे है, उन्हें पलायन से रोकने के लिए उनके रहने-खाने के अलावा उन्हें तेल, आटा, चावल, दालें, ब्रेड व मॉस्क व सेनिटाईजर भी उपलब्ध करवाए जा रहे है, जिससे कि वह सुरक्षित रह सके। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस एक संक्रमित रोग है, जो एक मनुष्य से दूसरे मनुष्य को फैलता है इसलिए सभी को स्वच्छ रहना चाहिए और हाथ न मिलाकर बार-बार हाथ धोने चाहिए और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करनी चाहिए। राजीव गुप्ता ने बताया कि ग्रेटर फरीदाबाद स्थित कंपनी की सभी सोसायटियों को सेनिटाईजर करवाया जा चुका है और सभी मजदूरों को एक नंबर प्रोवाइड करवा दिया है, जिस पर वह किसी भी जरूरत का सामान मंगवा सकते है। उन्होंने आशा जताई कि जल्द ही हम कोरोना पर विजय हासिल कर लेंगे और यह दुखद दौर भी जल्द समाप्त हो जाएगा।